मौलाना लियाकत हुसैन फाज़िले तिलहरी का दो दिनी उर्स आज से शुरू 8वें वेतन आयोग से पेंशनरों को अलग करने पर विरोध कन्नौज तहसील में किसानों को बांटी गई श्रीमद्भागवत गीता कन्नौज में 10 साल से न्याय के लिए भटक रही विधवा, दबंगों पर गंभीर आरोप शाहजहांपुर में यातायात माह का समापन, उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मान
---Advertisement---

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, कुप्रबंधन और बुनियादी ढांचे की कमी के कारण हुई घटना : राघव चड्ढा

By Ten News One Desk

Published on:

205 Views

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, कुप्रबंधन और बुनियादी ढांचे की कमी के कारण हुई घटना : राघव चड्ढा



टेन न्यूज़ !! १६ फरवरी २०२५ !! सोशल मीडिया@ डेस्क न्यूज़,दिल्ली


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ पर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दुख जताया है। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना बहुत दुखद है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे मृतकों को अपने चरणों में स्थान दें, उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। जो लोग घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “मैंने बीती 11 फरवरी को राज्यसभा को संबोधित करते हुए रेलवे से संबंधित कई मुद्दे उठाए थे। मुझे लगता है कि मैं अपने द्वारा उठाए गए मुद्दों पर रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित नहीं कर पाया। कुप्रबंधन और बुनियादी ढांचे की कमी के कारण यह घटना हुई जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले निर्दोष लोग रेलवे के कुप्रबंधन का शिकार हो गए हैं। उन्होंने व्यवस्था को ऐसा बना दिया है कि लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि ऐसा कोई दिन नहीं है, जब रेलवे में किसी घटना की खबर न मिली हो। मैं रेलवे की जवाबदेही और जिम्मेदारी तय करने की मांग करता हूं। भारतीय रेलवे को सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि ऐसी घटना न हो।”

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

हादसे के बाद रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया। रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

इसके अलावा, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, कुप्रबंधन और बुनियादी ढांचे की कमी के कारण हुई घटना : राघव चड्ढा

Published On:
---Advertisement---
205 Views

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, कुप्रबंधन और बुनियादी ढांचे की कमी के कारण हुई घटना : राघव चड्ढा



टेन न्यूज़ !! १६ फरवरी २०२५ !! सोशल मीडिया@ डेस्क न्यूज़,दिल्ली


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ पर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दुख जताया है। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना बहुत दुखद है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे मृतकों को अपने चरणों में स्थान दें, उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। जो लोग घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “मैंने बीती 11 फरवरी को राज्यसभा को संबोधित करते हुए रेलवे से संबंधित कई मुद्दे उठाए थे। मुझे लगता है कि मैं अपने द्वारा उठाए गए मुद्दों पर रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित नहीं कर पाया। कुप्रबंधन और बुनियादी ढांचे की कमी के कारण यह घटना हुई जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले निर्दोष लोग रेलवे के कुप्रबंधन का शिकार हो गए हैं। उन्होंने व्यवस्था को ऐसा बना दिया है कि लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि ऐसा कोई दिन नहीं है, जब रेलवे में किसी घटना की खबर न मिली हो। मैं रेलवे की जवाबदेही और जिम्मेदारी तय करने की मांग करता हूं। भारतीय रेलवे को सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि ऐसी घटना न हो।”

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

हादसे के बाद रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया। रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

इसके अलावा, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment