• Fri. Mar 14th, 2025

उत्तर प्रदेश सरकार में गौ सेवा आयोग के सदस्य दर्जा राज्यमंत्री रमाकांत उपाध्याय ने किया गौशालाओं का औचक निरीक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ की बैठक

Bytennewsone.com

Mar 3, 2025
26 Views

उत्तर प्रदेश सरकार में गौ सेवा आयोग के सदस्य दर्जा राज्यमंत्री रमाकांत उपाध्याय ने किया गौशालाओं का औचक निरीक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ की बैठक



टेन न्यूज़ !! ०३ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


सोमवार को शाहजहांपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के गौ सेवा आयोग के सदस्य दर्जा राज्य मंत्री रमाकांत उपाध्याय ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया तत्पश्चात कान्हा गौशाला और नंदी गौशाला का औचक निरीक्षण किया

जहां व्यवस्थाओं को और चुस्त दुरुस्त बनाए जाने को लेकर सीबीओ राजेंद्र गंगवार को दिशा निर्देश दिए उसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों खंड विकास अधिकारीयो ब्लॉक प्रमुखो अधिशासी अधिकारीयो एडीओ पंचायत के अलावा गौ सेवक और पशुपालकों के साथ बैठक की

जिसमें सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत गोपालकों को गाय से मिलने वाले फायदे के बारे में बताया और सरकार की योजना को किसानों तक पहुंचाये जाने के लिए समस्त उपस्थित लोगों से अपील की

उन्होंने गांव में किसानों के घर-घर बायोगैस प्लांट लगाए जाने और गाय के गोबर और मूत्र और गाय का महत्व समझाते हुए केंद्र सरकार की योजना के तहत अधिक से अधिक बायोगैस प्लांट लगाए जाने और उन पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाये जाने के लिए उपस्थित लोगों से कहा उन्होंने गाय की गुणवत्ता और उसके महत्व को समझाते हुए बताया कि जब तक गाय किसान के खूंटे पर नहीं बांधी जाएगी जब तक गाय सड़कों पर दिखाई देगी

इसलिए गाय को किसानों के खूंटे पर बांधने के लिए गाय के महत्व को समझना होगा गाय के मूत्र और गोबर से बनने वाले उत्पादों और दवाओ की जानकारी होने के बाद लोग गाय को पालेंगे और उसका महत्व समझेंगे बायोगैस में गाय के गोबर का प्रयोग होगा जिससे गैस और खाद मिलेगी और हमें शुद्ध सब्जियां और खाने की अन्य चीजे मिलेगी उपस्थित सभी ने मार्च माह में ब्लॉक स्तर पर बैठकर अधिक से अधिक बायोगैस लगवाए जाने को लेकर आश्वासन दिया ।

इस मौके पर सीबीओ राजेंद्र गंगवार” संजय उपाध्याय” सभी ब्लॉक प्रमुख” खंड विकास अधिकारी” अधिशासी अधिकारी” ए डी ओ पंचायत सहित संबंधित गोपालक और पशुपालक एवं संघ के पदाधिकारी दिलीप शर्मा” संतोष उपाध्याय “राजवीर सिंह” आलोक अग्रवाल “अंकित सिंह” ममता पाठक” गौरव मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed