पिता पर हमले की एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग
टेन न्यूज़ !! ०१ जून २०२५ !! अमुक सक्सेना@तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर के निजामगंज निवासी ने पिता पर हमले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर शनिवार को एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा।
उन्होंने बताया कि दो मई को तिलहर तहरीर देने के बावजूद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 16 मई को बीएनएस की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन 20 मई को पुलिस ने उल्टे , उनके पिता और भाई पर ही फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया।