कन्नौज सर्विलांस पुलिस टीम ने 25 लाख के खोए मोबाइल बरामद कर मलिकों को सौंपे
टेन न्यूज़ !! ०१ जून २०२५ !! रिपोर्ट: प्रभाष चंद्र ब्यूरो, लोकेशन:-कन्नौज
जनपद कन्नौज में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में जनपदीय सर्विलांस टीम द्वारा जनपद कन्नौज में खोए हुए 151 मोबाइल फोनों को CEIR पोर्टल के माध्यम से बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल धारकों को सौंपे गए है।
मोबाइल धारक अपना खोया हुआ मोबाइल फोन वापस पाकर अत्यन्त प्रसन्न हुए और कन्नौज पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की।
मोबाइल धारकों के मुताबिक उन्हें विश्वास नहीं था कि उन्हें अपना खोया हुआ मोबाइल वापस मिल जायेगा
किन्तु पुलिस द्वारा किये सराहनीय प्रयासों से उनका खोया हुआ फोन वापस मिल सका है।
वहीं मोबाइल धारकों को सचेत करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाइल मिसिंग की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया सी ई आई आर पोर्टल के विषय में बताया।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित पोर्टल के माध्यम से आप अपना मोबाइल खो जाने की स्थिति में सर्वप्रथम UP COP APP के माध्यम से /सम्बन्धित थाने पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करानी होती है
इसके पश्चात शिकायती प्रार्थना पत्र को अपने पहचान पत्र व मोबाइल बिल के साथ सी ई आई आर पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर गुम या चोरी हुये मोबाइल को ब्लाक करने के लिए अनुरोध करना होता है।