चोरी के आभूषण खरीदने वाले मीरानपुर कटरा के सर्राफा व्यापारी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा, व्यापारियों ने किया कड़ा विरोध
टेन न्यूज़ !! २४ मार्च २०२५ !! पप्पू अंसारी@ मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
दिल्ली में सर्राफा व्यापारी के यहां हुई चोरी का माल खरीदने वाले मीरानपुर कटरा के सर्राफा व्यापारी को पकड़ने पर दिल्ली पुलिस का सर्राफ़ा व्यापारी कड़ा विरोध कर रहे है।
सर्राफ़ा व्यापारियों के विरोध के चलते दिल्ली पुलिस ने सर्राफ़ा व्यापारी को हिरासत में लेकर थाने पर डेरा डाल दिया है। 2 फरवरी 25 की रात्रि दिल्ली के साउथ जिला कोटला मुबारकपुर में सर्राफ़ा व्यापारी रविन्द्र कुमार के बन्द मकान एवँ दुकानों के ताले तोड़कर घुसे चोरों ने करोड़ों रुपए के आभूषणों समेत नकदी चोरी करली थी।
दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर जाँच पड़ताल की। और जैतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलीमपुर निवासी ठाकुर सुनील सिँह को गिरफ़्तार करके पूछताछ की।ठाकुर सुनील सिँह की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने आज मीरानपुर कटरा की मुख्य बाज़ार में स्थित सर्राफ़ा व्यापारी प्रभुदयाल वर्मा की दुकान पर छापा मारकर, व्यापारी को पूछताछ केलिए हिरासत में लेलिया।
दिल्ली पुलिस के छापा मारने पर मीरानपुर कटरा के सर्राफ़ा व्यापारी जमा होकर थाने पहुँच गए।और सर्राफा व्यापारियों ने दिल्ली पुलिस की कार्यवाही का कड़ा विरोध शुरू कर दिया है।
दिल्ली साउथ जिला के कोटला मुबारकपुर थाने से आए एएसआई राजेंद्र सिंह दातार सिँह की पुलिस टीम ने भी चोर से खरीदे गए चोरी 60 तोला सोने को बरामद करने के लिए कटरा थाने पर डेरा डाल दिया।
दिल्ली पुलिस की हिरासत में कटरा थाने पर ठाकुर सुनील कुमार सिंह ने पुलिस एवँ पत्रकारों को बताया कि मैंने अपने हिस्से का माल कटरा में सर्राफ़ा व्यापारी प्रभुदयाल वर्मा की दुकान पर बेच दिया था।
दिल्ली पुलिस के दरोग़ा राजेन्द्र सिंह ने बताया कि! जैतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी ठाकुर सुनील सिंह को गिरफ्तार करके सुनील सिंह की निशानदेही पर मीरानपुर कटरा नगर के मुख्य सर्राफा व्यापारी द्वारा खरीदे गए चोरी के आभूषणों को बरामद करने के बाद ही मैं दिल्ली वापस जाऊँगा।
दूसरी ओर मीरानपुर कटरा के सर्राफा व्यापारी दिल्ली पुलिस की कार्यवाही को गलत ठहराते हुए आरोपी सर्राफ़ा व्यापारी को छुड़ाने का दवाब बना रहे हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल् ने बताया कि!आरोपी सर्राफा व्यापारी प्रभुदयाल वर्मा को दिल्ली की पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।