प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर कन्नौज जनपद के विकास खण्ड उमर्दा में 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
टेन न्यूज़ !! २६ मार्च २०२५ !! जयपाल सिंह सेंगर, तिर्वा/कन्नौज
प्रदेश सरकार के 8वर्ष पूरे होने पर कन्नौज जनपद के विकास खण्ड उमर्दा में 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे ब्लाक प्रमुख अजय वर्मा द्वारा प्रदेश सरकार के कार्यों की उपलब्धियों की जानकारी दी गयी
तिर्वा बिधायक श्री कैलास राजपूत ने ग्रामीण छेतों से आये हुए व्यक्तिओं को सरकार द्वारा चलाई जारहीं योजनाओं के विषय में जानकारी कराई गयी सरकार द्वारा गरीब ब्यक्तओं को आवास योजना,व किसानों को निशुल्क बीज, मूगफली, उडद, मूग उपलब्ध कराया गया,
मनरेगा योजना में 100 दिन पूर्ड करने पर ब्लाक प्रमुख व खण्ड विकास अधिकारी सोनिया श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र बितरण किये व बिभिन्न तरह के ईस्टॉल लगा कर जनता को जागुप किआ, कृषिबिभाग के A D O अलोक यादव, राजकीय कृषि बीज भंडार के सहायक आशीष कुमार, A D O पंचायत संजय पाठक ने पंचायतो को साफ सुथरा बनाने व शौचालय प्रयोग, कूड़े दान का प्रयोग करने पर बल दिया
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, मिथलेश वाथम, श्यामू राजपूत, डॉअनामिका प्रधान (पाला ) ऐ डी ओ सुभाष यादव उमाशंकर साहू (सयुक्त विकास खण्ड अधिकारी ) जायकरन वर्मा प्रधान सिमरिया आदि मौजूद रहे,,,,