कन्नौज: पुलिस अधीक्षक ने की सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए सख्त निर्देश हमीरपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, बस स्टैंड पर मचा हड़कंप हमीरपुर: “जलोदय जल अभियान” के तहत चंद्रावल नदी पुनरोद्धार कार्य तेज ईश्वर निराकार और कण-कण में व्याप्त है : आचार्य जितेंद्र सिंह आर्य बर्फीली हवाओं के साथ गिरा तापमान बढ़ी हाड़ कपांऊ ठंड से जनमानस परेशान, सर्दी से जनजीवन बेहाल रोज कमाने खाने वालों का बुरा हाल
---Advertisement---

हाइवे पर अग्रवाल धर्म कांटा के समीप ट्रक व पिकअप की भीषण टक्कर, दोनों गाड़ियों के अगले हिस्सों के परखच्चे उड़े 

By Ten News One Desk

Published on:

263 Views

हाइवे पर अग्रवाल धर्म कांटा के समीप ट्रक व पिकअप की भीषण टक्कर, दोनों गाड़ियों के अगले हिस्सों के परखच्चे उड़े



टेन न्यूज़ !! १४ अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर । हाइवे पर अग्रवाल धर्म कांटा के समीप ट्रक व पिकअप की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें दो गाड़ियों के अगले हिस्सों के परखच्चे उड़ गए, लेकिन दोनों गाड़ियों के चालक बाल बाल बच गए। इस दौरा हाइवे पर करीब घंटा तक यातायात बाधित रहा।

पुलिस ने ट्रक और पिकअप को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया जैतीपुर गांव खेड़ाबझेडा निवासी आयुष की पिकअप संख्या यूपी 25 बीटी 8046 बरेली से कचरी नमकीन भरकर मैगलगंज जा रही थी।

इसी दौरान थाना कांट क्षेत्र के गांव ददरौल निवासी संदीप तिलहर नवीन गल्ला मंडी से ट्रक संख्या यूपी 22 टी 3585 से गेहूं भरकर शाहजहांपुर जा रहे थे। अग्रवाल धर्म कांटा के समीप हाईवे पर कट से ट्रक दूसरी लेन पर ले जाने को अचानक चालक ने ट्रक को मोड़ दिया और पिकअप और ट्रक की टक्कर हो गई। जिससे ट्रक व पिकअप क्षत्रिग्रस्त हो गई।

सूचना पर पहुंचे एसआई जयप्रकाश भारती ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक और पिकअप को हाइड्रा से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया ट्रक और पिकअप चालक की आपस में समझौते की बात चल रही है।

हाइवे पर अग्रवाल धर्म कांटा के समीप ट्रक व पिकअप की भीषण टक्कर, दोनों गाड़ियों के अगले हिस्सों के परखच्चे उड़े 

Published On:
---Advertisement---
263 Views

हाइवे पर अग्रवाल धर्म कांटा के समीप ट्रक व पिकअप की भीषण टक्कर, दोनों गाड़ियों के अगले हिस्सों के परखच्चे उड़े



टेन न्यूज़ !! १४ अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर । हाइवे पर अग्रवाल धर्म कांटा के समीप ट्रक व पिकअप की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें दो गाड़ियों के अगले हिस्सों के परखच्चे उड़ गए, लेकिन दोनों गाड़ियों के चालक बाल बाल बच गए। इस दौरा हाइवे पर करीब घंटा तक यातायात बाधित रहा।

पुलिस ने ट्रक और पिकअप को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया जैतीपुर गांव खेड़ाबझेडा निवासी आयुष की पिकअप संख्या यूपी 25 बीटी 8046 बरेली से कचरी नमकीन भरकर मैगलगंज जा रही थी।

इसी दौरान थाना कांट क्षेत्र के गांव ददरौल निवासी संदीप तिलहर नवीन गल्ला मंडी से ट्रक संख्या यूपी 22 टी 3585 से गेहूं भरकर शाहजहांपुर जा रहे थे। अग्रवाल धर्म कांटा के समीप हाईवे पर कट से ट्रक दूसरी लेन पर ले जाने को अचानक चालक ने ट्रक को मोड़ दिया और पिकअप और ट्रक की टक्कर हो गई। जिससे ट्रक व पिकअप क्षत्रिग्रस्त हो गई।

सूचना पर पहुंचे एसआई जयप्रकाश भारती ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक और पिकअप को हाइड्रा से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया ट्रक और पिकअप चालक की आपस में समझौते की बात चल रही है।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment