• Sat. Apr 19th, 2025

खेत में मिले अपहृत बच्चे के कंकाल का पुलिस ने किया खुलासा

Bytennewsone.com

Apr 18, 2025
13 Views

खेत में मिले अपहृत बच्चे के कंकाल का पुलिस ने किया खुलासा



टेन न्यूज़ !! १८ अप्रैल २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


शाहजहांपुर। थाना परौर क्षेत्र में 23 मार्च को घर के सामने से लापता 08 वर्षीय ऋतिक का गेहूं के खेत में मिले कंकाल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है जहाँ पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना परौर क्षेत्र गांव नरायन नगला के रहने वाले अजय राठौर का पुत्र ऋतिक (8) घर के बाहर से 23 मार्च को गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी तलाश की परन्तु उसका कुछ पता नहीं चल सका।पुलिस ने पिता की तहरीर पर परोर थाने पर 36/25 थारा 137 (2) बीएनएस पंजीकृत किया था।

पुलिस की कई टीमें इसकी तलाश किया गया। पड़ोस की नदी में भी जाल डालकर बच्चे को तलाशने का काम किया गया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला तीन दिन बाद 27 मार्च को ऋतिक की शर्ट घर के पास मिली जिसके बटन टूटे हुए थे। शर्ट की जेब में एक पर्ची मिली थी जिसके देखने में लगा किसी किसी कम पढ़े लिखे व्यक्ति ने उल्टे हाथ से लिखा है।

वही उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने गांव में उल्टे हाथ से लिखने वाले लोगों की तलाश करना शुरू किया जिसमें एक बच्चा ट्रेस हो गया जिसकी लिखावट ऋतिक मृतक के शर्ट की जेब मिली पर्ची से हुई।बच्चे से पुलिस ने पूछताछ की तो बच्चे ने बताया कि उसके मामा प्रकाश के कहने पर पर्ची लिखी थी।पुलिस ने आरोपी प्रकाश को गांव से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी प्रकाश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि घटना के दिन मृतक ऋतिक उसके भांजे के साथ खेतो की तरफ जा रहा था।इसकी नियत खराब हो गई इसने अपने भांजे को वापस भेज दिया और ऋतिक के साथ कुकर्म का प्रयास किया उसके चिल्लाने पर प्रकाश ने ऋतिक की हत्या कर दी।

पुलिस को गुमराह करने के लिए तीन दिन बाद मृतक बच्चे की शर्ट में पर्ची रखकर उसके घर के पास फेक दी थी। इसके घर की तलाशी लेने पर शर्ट के बटन बरामद हुए। बच्चे के कंकाल को डीएनए के लिए भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के सक्षम पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *