मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने, मृत गाय को ट्रैक्टर से घसीटा गया  कटरा में संत को परचूनी दुकान पर बेसन का रेट पूछना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर इन धाराओं में रिपोर्ट हुई दर्ज बहू बनी कातिल!”दो पतियों के बाद जेठ से शादी, फिर ससुर से अफेयर और अब इस वजह से की सास की निर्मम हत्या, जाँच में हुआ बड़ा खुलाशा YTT Group के ग्राम पटना देवकली जनपद शाहजहाँपुर स्थित एथेनॉल प्लांट का जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह  द्वारा निरीक्षण किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों के सानिध्य में फरियादियों की समस्याएं सुन निस्तारण के दिए निर्देश
---Advertisement---

जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यू विन पोर्टल एवं आयुष्मान कार्ड की आयोजित समीक्षा बैठक

By Ten News One Desk

Published on:

41 Views

जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यू विन पोर्टल एवं आयुष्मान कार्ड की आयोजित समीक्षा बैठक



टेन न्यूज़ !! ०३ मई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यू विन पोर्टल एवं आयुष्मान कार्ड की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि वरिष्ठ नागरिक (70प्लस) के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के कार्य में गति लायी जाये। आयुष्मान कार्ड बनाये जाने में सीएचओ, आशा, एएनएम का खराब प्रर्दशन पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये।

कहा कि डीसीपीएम प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की समीक्षा करें। 15 दिवस के अन्दर कार्य में सुधार न आने पर डीसीपीएम की संविदा निरस्त करायी जाए। वहीं पंचायत सहायकों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के कार्य में अच्छा प्रर्दशन किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने सराहना की।
डीएम ने कहा कि यू-विन पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं नये जन्में बच्चों तथा वैक्सीनेशन कार्य की फीडिंग शत-प्रतिशत होनी चाहिए। कहा कि 01 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 के मध्य 960 जन्में बच्चों के सापेक्ष 928 की फीडिंग यू-विन पोर्टल पर हुई है, शेष 32 बच्चों की फीडिंग यथाशीघ्र करा दी जाए। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के पूर्व ही न्यू बार्न बेबी का यू-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करा दिया जाए। हसेरन, गुगरापुर की हेपाटाइटिस-बी के वैक्सीनेशन में खराब प्रगति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सुधार लाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, सहित अन्य संबंधित चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यू विन पोर्टल एवं आयुष्मान कार्ड की आयोजित समीक्षा बैठक

Published On:
---Advertisement---
41 Views

जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यू विन पोर्टल एवं आयुष्मान कार्ड की आयोजित समीक्षा बैठक



टेन न्यूज़ !! ०३ मई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यू विन पोर्टल एवं आयुष्मान कार्ड की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि वरिष्ठ नागरिक (70प्लस) के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के कार्य में गति लायी जाये। आयुष्मान कार्ड बनाये जाने में सीएचओ, आशा, एएनएम का खराब प्रर्दशन पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये।

कहा कि डीसीपीएम प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की समीक्षा करें। 15 दिवस के अन्दर कार्य में सुधार न आने पर डीसीपीएम की संविदा निरस्त करायी जाए। वहीं पंचायत सहायकों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के कार्य में अच्छा प्रर्दशन किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने सराहना की।
डीएम ने कहा कि यू-विन पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं नये जन्में बच्चों तथा वैक्सीनेशन कार्य की फीडिंग शत-प्रतिशत होनी चाहिए। कहा कि 01 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 के मध्य 960 जन्में बच्चों के सापेक्ष 928 की फीडिंग यू-विन पोर्टल पर हुई है, शेष 32 बच्चों की फीडिंग यथाशीघ्र करा दी जाए। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के पूर्व ही न्यू बार्न बेबी का यू-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करा दिया जाए। हसेरन, गुगरापुर की हेपाटाइटिस-बी के वैक्सीनेशन में खराब प्रगति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सुधार लाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, सहित अन्य संबंधित चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!