रायबरेली जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग, मरीजों में मची भगदड़; टला बड़ा हादसा जिलाधिकारी हमीरपुर ने कलेक्ट्रेट में की जनसुनवाई, 92 शिकायतें प्राप्त नमामि गंगे की गंगा रिसर्च साइंटिस्ट/अधिकारी की टीम द्वारा कन्नौज के सभी पर्यटन स्थलों,गंगा नदी के घाटों, एतिहासिक, पौराणिक स्थलो, प्राकृतिक स्थलो का संयुक्त निरीक्षण किया कन्नौज: खेलकूद की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार BREAKING NEWS : कन्नौज: आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस बनी आग का गोला, यात्रियों की जान बची
---Advertisement---

थाना कन्नौज पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

By Ten News One Desk

Published on:

248 Views

थाना कन्नौज पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २९ मार्च २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी नगर कन्नौज कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज दिग्विजय सिंह के नेतृत्व मे कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा थाना कन्नौज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 246/2024 धारा 147/148/ 452/307/323/504/506/427 भा0द0वि0 में वांछित 03 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया ।

संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 27.03.2024 की सायं थाना कोतवाली कन्नौज के मोहल्ला सरायगली में हुए विवाद को लेकर वादी श्री शहनूर पुत्र कमर आलम निवासी सरायगली सरायमीरा थाना व जिला कन्नौज की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 246/2024 धारा 147/ 148/ 452/ 307/ 323/ 504/ 506/ 427 भा0द0वि0 बनाम 1. इलियास पुत्र मनान आदि 13 नफ़र व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।

आज दिनांक 28.03.2024 को कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तगण 1. इलियास पुत्र मनान उम्र 45 वर्ष 2. अनस पुत्र इलियास उम्र 21 वर्ष 3. रुस्तम पुत्र सिराज उर्फ चिग्गू उम्र 25 वर्ष निवासीगण सरायगली सरायमीरा थाना व जिला कन्नौज को बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण :-

1. इलियास पुत्र मनान उम्र 45 वर्ष निवासी सरायगली सरायमीरा थाना व जिला कन्नौज
2. अनस पुत्र इलियास उम्र 21 वर्ष निवासी सरायगली सरायमीरा थाना व जिला कन्नौज
3. रुस्तम पुत्र सिराज उर्फ चिग्गू उम्र 25 वर्ष निवासी सरायगली सरायमीरा थाना व जिला कन्नौज

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

(1) प्र0निरी0 दिग्विजय सिंह थाना कोतवाली कन्नौज
(2) उ0नि0 शेखर सैनी थाना कोतवाली कन्नौज
(3) का0 366 शिव कुमार थाना कोतवाली कन्नौज
(4) का0 1053 सनी कुमार थाना कोतवाली कन्नौज

थाना कन्नौज पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Published On:
---Advertisement---
248 Views

थाना कन्नौज पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २९ मार्च २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी नगर कन्नौज कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज दिग्विजय सिंह के नेतृत्व मे कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा थाना कन्नौज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 246/2024 धारा 147/148/ 452/307/323/504/506/427 भा0द0वि0 में वांछित 03 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया ।

संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 27.03.2024 की सायं थाना कोतवाली कन्नौज के मोहल्ला सरायगली में हुए विवाद को लेकर वादी श्री शहनूर पुत्र कमर आलम निवासी सरायगली सरायमीरा थाना व जिला कन्नौज की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 246/2024 धारा 147/ 148/ 452/ 307/ 323/ 504/ 506/ 427 भा0द0वि0 बनाम 1. इलियास पुत्र मनान आदि 13 नफ़र व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।

आज दिनांक 28.03.2024 को कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तगण 1. इलियास पुत्र मनान उम्र 45 वर्ष 2. अनस पुत्र इलियास उम्र 21 वर्ष 3. रुस्तम पुत्र सिराज उर्फ चिग्गू उम्र 25 वर्ष निवासीगण सरायगली सरायमीरा थाना व जिला कन्नौज को बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण :-

1. इलियास पुत्र मनान उम्र 45 वर्ष निवासी सरायगली सरायमीरा थाना व जिला कन्नौज
2. अनस पुत्र इलियास उम्र 21 वर्ष निवासी सरायगली सरायमीरा थाना व जिला कन्नौज
3. रुस्तम पुत्र सिराज उर्फ चिग्गू उम्र 25 वर्ष निवासी सरायगली सरायमीरा थाना व जिला कन्नौज

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

(1) प्र0निरी0 दिग्विजय सिंह थाना कोतवाली कन्नौज
(2) उ0नि0 शेखर सैनी थाना कोतवाली कन्नौज
(3) का0 366 शिव कुमार थाना कोतवाली कन्नौज
(4) का0 1053 सनी कुमार थाना कोतवाली कन्नौज

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment