मौलाना लियाकत हुसैन फाज़िले तिलहरी का दो दिनी उर्स आज से शुरू 8वें वेतन आयोग से पेंशनरों को अलग करने पर विरोध कन्नौज तहसील में किसानों को बांटी गई श्रीमद्भागवत गीता कन्नौज में 10 साल से न्याय के लिए भटक रही विधवा, दबंगों पर गंभीर आरोप शाहजहांपुर में यातायात माह का समापन, उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मान
---Advertisement---

शाहपुर खितौआ की आंगनबाड़ी कत्री ने दबंग पर लगाया अभद्रता का आरोप, दर्जनों कार्यकत्रियों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की उठाई मांग

By Ten News One Desk

Published on:

313 Views

शाहपुर खितौआ की आंगनबाड़ी कत्री ने दबंग पर लगाया अभद्रता का आरोप, दर्जनों कार्यकत्रियों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की उठाई मांग



टेन न्यूज।। 28 जून 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)।


ग्राम शाहपुर खितौला में पोषाहार वितरण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री रजनी पत्नी वृहमानंद पर एक दबंग व्यक्ति द्वारा हमला कर दिया गया। यह हमला उस वक्त हुआ जब कार्यकत्री ने नियमानुसार लाभार्थियों से केबाइसी (KYC) कराने के बाद ही पोषाहार वितरण की बात कही। दबंग ने न केवल कार्यकत्री से अभद्रता की, बल्कि सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए।

इस घटना से आक्रोशित होकर ब्लॉक कटरा खुदागंज की दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एकजुट होकर कटरा थाने पहुंचीं और जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकत्रियों ने आरोप लगाया कि घटना की तहरीर देने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उनका आक्रोश और बढ़ गया।

आक्रोशित कार्यकत्रियों ने थाने का घेराव कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कई महिलाओं ने यह भी कहा कि अगर समय पर न्याय नहीं मिला तो वे कार्य बहिष्कार कर जिले स्तर तक आंदोलन करेंगी।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शांत कराया और उन्हें घर वापस भेजा गया।

वही पीड़ित कार्यकत्री के पति ब्रम्हानंद ने बताया कि मामले की आरोपी गांव का निवासी है और शराबी प्रवृत्ति का है। कल हम और हमारी पत्नी केंद्र पर KYC का कार्य कर रहे थे तभी आरोपी शराब पीकर केंद्र पर आया और बिना किसी बजह के गाली गलौज करते हुए लाठी मारने पर हमलावर हो गई। जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है और पुलिस को कार्यवाही हेतु तहरीर दी गई। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने मदद का आश्वासन दिया है और कटरा पुलिस ने भी कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। सभी आंगनबाड़ी कत्री कार्यवाही नहीं होने तक KYC का कार्य नहीं करेंगी।

जिम्मेदारों की चुप्पी पर उठे सवाल – आखिर कब मिलेगी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सुरक्षा?

शाहपुर खितौआ की आंगनबाड़ी कत्री ने दबंग पर लगाया अभद्रता का आरोप, दर्जनों कार्यकत्रियों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की उठाई मांग

Published On:
---Advertisement---
313 Views

शाहपुर खितौआ की आंगनबाड़ी कत्री ने दबंग पर लगाया अभद्रता का आरोप, दर्जनों कार्यकत्रियों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की उठाई मांग



टेन न्यूज।। 28 जून 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)।


ग्राम शाहपुर खितौला में पोषाहार वितरण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री रजनी पत्नी वृहमानंद पर एक दबंग व्यक्ति द्वारा हमला कर दिया गया। यह हमला उस वक्त हुआ जब कार्यकत्री ने नियमानुसार लाभार्थियों से केबाइसी (KYC) कराने के बाद ही पोषाहार वितरण की बात कही। दबंग ने न केवल कार्यकत्री से अभद्रता की, बल्कि सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए।

इस घटना से आक्रोशित होकर ब्लॉक कटरा खुदागंज की दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एकजुट होकर कटरा थाने पहुंचीं और जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकत्रियों ने आरोप लगाया कि घटना की तहरीर देने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उनका आक्रोश और बढ़ गया।

आक्रोशित कार्यकत्रियों ने थाने का घेराव कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कई महिलाओं ने यह भी कहा कि अगर समय पर न्याय नहीं मिला तो वे कार्य बहिष्कार कर जिले स्तर तक आंदोलन करेंगी।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शांत कराया और उन्हें घर वापस भेजा गया।

वही पीड़ित कार्यकत्री के पति ब्रम्हानंद ने बताया कि मामले की आरोपी गांव का निवासी है और शराबी प्रवृत्ति का है। कल हम और हमारी पत्नी केंद्र पर KYC का कार्य कर रहे थे तभी आरोपी शराब पीकर केंद्र पर आया और बिना किसी बजह के गाली गलौज करते हुए लाठी मारने पर हमलावर हो गई। जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है और पुलिस को कार्यवाही हेतु तहरीर दी गई। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने मदद का आश्वासन दिया है और कटरा पुलिस ने भी कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। सभी आंगनबाड़ी कत्री कार्यवाही नहीं होने तक KYC का कार्य नहीं करेंगी।

जिम्मेदारों की चुप्पी पर उठे सवाल – आखिर कब मिलेगी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सुरक्षा?

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment