रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने किया सड़कों का शिलान्यास — बोले, “सेवा ही मेरा धर्म” गौशाला हरेली अलीपुर में जिलाधिकारी बरेली ने किया औचक निरीक्षण, गौशाला की व्यवस्थाओं को बारीकियों से देखा वार्ड नंबर 14 में खड़ंजा सड़क का उद्घाटन, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर बोले, विकास के हर वादे पूरे होंगे असवी गांव में पोरवाल परिवार के तत्वावधान में विशाल कलश यात्रा के साथ साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ आँगन बाड़ी राज्य विधिक दिवस में महिलाओ व किशोरियों को दी गई जानकारी
---Advertisement---

आँगन बाड़ी राज्य विधिक दिवस में महिलाओ व किशोरियों को दी गई जानकारी

By Ten News One Desk

Published on:

12 Views

आँगन बाड़ी राज्य विधिक दिवस में महिलाओ व किशोरियों को दी गई जानकारी



टेन न्यूज़ !! १० नवम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया


अजीतमल विकास खंड के ग्राम पंचायत हैदरपुर में आँगन बॉडी केंद्र पर राज्य विधिक दिवस धूमधाम से मनाया गया है । प्राथमिक विद्यालय में चल रहे आंगनबाड़ी के पर महिलाओ व किशोरियों को कार्यकत्री श्रीमती विपिन कुमारी ने महिलाओ को विधिक जानकारी देते हुए कहा कि महिलाये देश को समृद्व बनाने में महत्व पूर्ण भूमिका अदा करती हैं । इस लिए इनके मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु सरकार द्वारा निम्न सेवाएं दी गयी हैं । मुख्यमंत्री से बात करने के लिए 1076 ,से मुख्यमंत्री इसकी समीक्षा करते हैं ।

चाइल्ड हेल्प नम्बर 1098 दिए गए । महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090 , फायर हेल्पलाइन नम्बर 101 , पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 , इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा समय समय पर ,दाल ,दलिया रिफाइंड ,व पंजीरी का वितरण किया जाता है, इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को गांव की आशा दीदी से सम्पर्क कर विभिन्न जानकारी व सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं ,साथ ही परिवार नियोजन से सम्बंधित जानकारी भी ले सकते हैं । इसके अलावा समाज कल्याण से सम्बंधित जानकारी भी विस्तार से दी गई। साथ ही रैली में नारे का उद्घोष किया । जिसमें आंगनबाड़ी आयी है ।
6 सेवाएं लायी हैं ।।

आंगनबाड़ी की क्या पहचान हस्ता बच्चा खिलाती मुस्कान। इस दौरान कार्यकत्री नीरज व सहायिका विजय लक्ष्मी, गंगा देवी , ज्योति देवी ,शांति देवी ,सन्तोषी ,नैना ,नव्या , गौरी ,नेहा आबि ,सुबी ,गुनगुन,तान्या, लक्ष्मी सहित कई महिलाएं व किशोरी बालिकाएं मौजूद रहीं l।

आँगन बाड़ी राज्य विधिक दिवस में महिलाओ व किशोरियों को दी गई जानकारी

Published On:
---Advertisement---
12 Views

आँगन बाड़ी राज्य विधिक दिवस में महिलाओ व किशोरियों को दी गई जानकारी



टेन न्यूज़ !! १० नवम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया


अजीतमल विकास खंड के ग्राम पंचायत हैदरपुर में आँगन बॉडी केंद्र पर राज्य विधिक दिवस धूमधाम से मनाया गया है । प्राथमिक विद्यालय में चल रहे आंगनबाड़ी के पर महिलाओ व किशोरियों को कार्यकत्री श्रीमती विपिन कुमारी ने महिलाओ को विधिक जानकारी देते हुए कहा कि महिलाये देश को समृद्व बनाने में महत्व पूर्ण भूमिका अदा करती हैं । इस लिए इनके मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु सरकार द्वारा निम्न सेवाएं दी गयी हैं । मुख्यमंत्री से बात करने के लिए 1076 ,से मुख्यमंत्री इसकी समीक्षा करते हैं ।

चाइल्ड हेल्प नम्बर 1098 दिए गए । महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090 , फायर हेल्पलाइन नम्बर 101 , पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 , इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा समय समय पर ,दाल ,दलिया रिफाइंड ,व पंजीरी का वितरण किया जाता है, इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को गांव की आशा दीदी से सम्पर्क कर विभिन्न जानकारी व सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं ,साथ ही परिवार नियोजन से सम्बंधित जानकारी भी ले सकते हैं । इसके अलावा समाज कल्याण से सम्बंधित जानकारी भी विस्तार से दी गई। साथ ही रैली में नारे का उद्घोष किया । जिसमें आंगनबाड़ी आयी है ।
6 सेवाएं लायी हैं ।।

आंगनबाड़ी की क्या पहचान हस्ता बच्चा खिलाती मुस्कान। इस दौरान कार्यकत्री नीरज व सहायिका विजय लक्ष्मी, गंगा देवी , ज्योति देवी ,शांति देवी ,सन्तोषी ,नैना ,नव्या , गौरी ,नेहा आबि ,सुबी ,गुनगुन,तान्या, लक्ष्मी सहित कई महिलाएं व किशोरी बालिकाएं मौजूद रहीं l।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment