वार्ड नंबर 14 में खड़ंजा सड़क का उद्घाटन, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर बोले, विकास के हर वादे पूरे होंगे
रायबरेली में लगभग 20 लाख की लागत से बना 1 किलोमीटर लंबा मार्ग
टेन न्यूज़ !! १० नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट: वसीम खान, ब्यूरो, लोकेशन : रायबरेली
रायबरेली जनपद में नगर पालिका परिषद रायबरेली के अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर ने रविवार को वार्ड नंबर 14 में निर्मित खड़ंजा सड़क का लोकार्पण किया। करीब एक किलोमीटर लंबे इस मार्ग का निर्माण 20 लाख रुपये की लागत से कराया गया है।
अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर ने बताया कि गरीब शाह का पुरवा से वानिकी तक जाने वाला यह रास्ता पहले कच्चा था, जिससे क्षेत्रवासियों को बरसात के दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लोगों की शिकायत पर उन्होंने वादा किया था कि यह मार्ग शीघ्र पक्का कराया जाएगा, और आज वह वादा पूरा हुआ है।
उन्होंने कहा कि “नगर के विकास के लिए जो भी वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। नगर पालिका की प्राथमिकता जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर योजनाओं को धरातल पर उतारना है।”
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सभासदों और वार्ड की जनता ने अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर का फूलमालाओं से स्वागत किया और क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाने पर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर पालिका कर्मियों सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रवासियों ने कहा कि सड़क बनने से अब आवागमन सुचारू हो गया है और लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो गया है।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट।







