जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

तिलहर-निगोही मुख्य मार्ग पर डडिया गांव के पास नेपाल बॉर्डर के कृष्णानगर से आ रही बस गहरी खाई जा में गिरी

By Ten News One Desk

Published on:

26 Views

तिलहर-निगोही मुख्य मार्ग पर डडिया गांव के पास नेपाल बॉर्डर के कृष्णानगर से आ रही बस गहरी खाई जा में गिरी



टेन न्यूज़ !! २७ नवम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर-निगोही मुख्य मार्ग पर डडिया गांव के पास आज सुबह लगभग 3 बजे एक बस गहरी खाई जा में गिरी। नेपाल बॉर्डर के कृष्णानगर से आ रही इस बस में लगभग 54 यात्री सवार थे।

बस खाई में गिरने के बाद यात्रियों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनकी मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में बस चालक, परिचालक और दो अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। किसी भी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।

बस चालक अमनदीप ने बताया कि वह अमन टूरिस्ट की बस से नेपाल बॉर्डर के कृष्णानगर से बलरामपुर होते हुए चंडीगढ़, पंजाब जा रहा था। उसकी बस में महिलाएं, बच्चे और पुरुष सहित कुल लगभग 50 यात्री सवार थे। जिसे शाहजहांपुर होते हुए NH 30 मुख्य हाईवे से जाना था। चालक ने बताया सड़क पर आवारा जानवरों को बचाने के प्रयास में बस सड़क के किनारे उतर गई और खाई में जा गिरी।

स्थानीय बिरसिंहपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से बस को खाई से बाहर निकालने कार्य जारी आसपास के ग्रामीण और यात्री भी बस को निकालने में मदद करते नजर आए।

तिलहर-निगोही मुख्य मार्ग पर डडिया गांव के पास नेपाल बॉर्डर के कृष्णानगर से आ रही बस गहरी खाई जा में गिरी

Published On:
---Advertisement---
26 Views

तिलहर-निगोही मुख्य मार्ग पर डडिया गांव के पास नेपाल बॉर्डर के कृष्णानगर से आ रही बस गहरी खाई जा में गिरी



टेन न्यूज़ !! २७ नवम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर-निगोही मुख्य मार्ग पर डडिया गांव के पास आज सुबह लगभग 3 बजे एक बस गहरी खाई जा में गिरी। नेपाल बॉर्डर के कृष्णानगर से आ रही इस बस में लगभग 54 यात्री सवार थे।

बस खाई में गिरने के बाद यात्रियों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनकी मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में बस चालक, परिचालक और दो अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। किसी भी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।

बस चालक अमनदीप ने बताया कि वह अमन टूरिस्ट की बस से नेपाल बॉर्डर के कृष्णानगर से बलरामपुर होते हुए चंडीगढ़, पंजाब जा रहा था। उसकी बस में महिलाएं, बच्चे और पुरुष सहित कुल लगभग 50 यात्री सवार थे। जिसे शाहजहांपुर होते हुए NH 30 मुख्य हाईवे से जाना था। चालक ने बताया सड़क पर आवारा जानवरों को बचाने के प्रयास में बस सड़क के किनारे उतर गई और खाई में जा गिरी।

स्थानीय बिरसिंहपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से बस को खाई से बाहर निकालने कार्य जारी आसपास के ग्रामीण और यात्री भी बस को निकालने में मदद करते नजर आए।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment