मौलाना लियाकत हुसैन फाज़िले तिलहरी का दो दिनी उर्स आज से शुरू 8वें वेतन आयोग से पेंशनरों को अलग करने पर विरोध कन्नौज तहसील में किसानों को बांटी गई श्रीमद्भागवत गीता कन्नौज में 10 साल से न्याय के लिए भटक रही विधवा, दबंगों पर गंभीर आरोप शाहजहांपुर में यातायात माह का समापन, उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मान
---Advertisement---

नेशनल हाईवे पर बगैर रिफ्लेक्टर चल रही गन्ना ट्रॉली से टकराई कार, एक की मौत-एक घायल

By Ten News One Desk

Published on:

7 Views

नेशनल हाईवे पर बगैर रिफ्लेक्टर चल रही गन्ना ट्रॉली से टकराई कार, एक की मौत-एक घायल



टेन न्यूज ii 02 दिसम्बर 2025 ii उत्तम शंखधार, फतेहगंज पूर्वी/बरेली


रविवार देर रात नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक फील्ड ऑफिसर की मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात करीब 10 बजे हुआ, जब बरेली से फतेहगंज पूर्वी की ओर जा रही एक कार बिना रिफ्लेक्टर वाली गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।

टक्कर इतनी तेज थी कि कार अपनी लेन से दूसरी लेन में जा पहुँची और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बदायूं जिले के दातागंज थाना क्षेत्र के सेहरा पुख्ता निवासी संजीव कुमार (फील्ड ऑफिसर, मेडिकल कॉलेज उचसिया) गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं कार चालक विक्रम सिंह, निवासी नग़ीपुर खौला, थाना बीसलपुर (पीलीभीत), गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही फतेहगंज पूर्वी पुलिस मौके पर पहुँची, घायलों को कार से निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा और काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टmortem के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

फतेहगंज पूर्वी से उत्तम शंखधार की रिपोर्ट

नेशनल हाईवे पर बगैर रिफ्लेक्टर चल रही गन्ना ट्रॉली से टकराई कार, एक की मौत-एक घायल

Published On:
---Advertisement---
7 Views

नेशनल हाईवे पर बगैर रिफ्लेक्टर चल रही गन्ना ट्रॉली से टकराई कार, एक की मौत-एक घायल



टेन न्यूज ii 02 दिसम्बर 2025 ii उत्तम शंखधार, फतेहगंज पूर्वी/बरेली


रविवार देर रात नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक फील्ड ऑफिसर की मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात करीब 10 बजे हुआ, जब बरेली से फतेहगंज पूर्वी की ओर जा रही एक कार बिना रिफ्लेक्टर वाली गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।

टक्कर इतनी तेज थी कि कार अपनी लेन से दूसरी लेन में जा पहुँची और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बदायूं जिले के दातागंज थाना क्षेत्र के सेहरा पुख्ता निवासी संजीव कुमार (फील्ड ऑफिसर, मेडिकल कॉलेज उचसिया) गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं कार चालक विक्रम सिंह, निवासी नग़ीपुर खौला, थाना बीसलपुर (पीलीभीत), गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही फतेहगंज पूर्वी पुलिस मौके पर पहुँची, घायलों को कार से निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा और काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टmortem के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

फतेहगंज पूर्वी से उत्तम शंखधार की रिपोर्ट

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment