हमीरपुर में कोहरे और ठंड ने दी दस्तक, जनजीवन प्रभावित

टेन न्यूज ii 13 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : अभय द्विवेदी ब्यूरो, लोकेशन : हमीरपुर
हमीरपुर जिले में सुबह घने कोहरे के साथ ठंड ने दस्तक दे दी, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया।
कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम रही, जिसके चलते वाहनों की रफ्तार थम गई। हाईवे पर वाहन लाइट के सहारे चलते नजर आए।
सुबह-सवेरे काम पर निकलने वाले लोगों को कोहरे और ठंड के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ठंड के साथ कोहरा छाए रहने से सड़क हादसों की आशंका भी बढ़ गई है।
कोहरे और बढ़ती ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव के सहारे बैठकर ठंड से राहत लेते दिखाई दिए। जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय कोहरे का अधिक असर देखने को मिला।
मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए प्रशासन ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है। टेन न्यूज के लिए हमीरपुर से अभय द्विवेदी कि रिपोर्ट






