विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, टूर एंड ट्रेवल्स के खिलाफ SP से शिकायत
टेन न्यूज़ !! १४ दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्ट – गुफरान खान, स्थान: रायबरेली
रायबरेली में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। यहाँ ‘न्यू बैसवारा टूर एंड ट्रेवल्स’ (New Baisara Tour And Travels) के संचालकों पर युवकों को अजरबैजान और रूस भेजने के नाम पर पैसा हड़पने का आरोप लगा है। पीड़ितों ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला लालगंज थाना क्षेत्र का है। उन्नाव निवासी सूर्यपाल यादव और रायबरेली के अरविंद कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में बताया कि ट्रेवल्स एजेंसी के रोहित कुमार और जकिया खान ने उनसे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 90-90 हजार रुपये (40 हजार ऑनलाइन और 50 हजार कैश) ले लिए। पैसे लेने के बाद उन्हें फर्जी वीजा और टिकट थमा दिया गया। जब पीड़ित ऑफिस पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला।

आरोप है कि ऑफिस के मकान मालिक मोनू यादव ने पहले जिम्मेदारी लेने की बात कही थी, लेकिन अब वह भी मुकर गया है और धमकी दे रहा है। पीड़ितों के मुताबिक इस गिरोह ने सूरज, अब्दुल खान, संजय, दीपक समेत कई लोगों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से गुफरान खान की रिपोर्ट







