तिलहर–निगोही मार्ग पर ओवरब्रिज अधूरा, फाटक खुलवाने को भाकियू (टिकैत) का दूसरा धरना शुरू
टेन न्यूज़ !! १५ दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के तिलहर–निगोही मार्ग पर लंबे समय से अधूरे पड़े ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने और रेलवे क्रॉसिंग फाटक को खुलवाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने एक बार फिर आंदोलन तेज कर दिया है। संगठन के युवा जिलाध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह लोधी के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने मंगलवार से रेलवे क्रॉसिंग के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
किसानों का कहना है कि ओवरब्रिज का कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे फाटक बंद रहने के कारण स्कूली बच्चों, मरीजों, व्यापारियों और किसानों को रोजाना लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। इससे समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
धरना स्थल पर मौजूद किसान नेताओं ने प्रशासन और संबंधित विभागों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार ज्ञापन देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया। इसी कारण मजबूर होकर दूसरी बार धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही ओवरब्रिज का कार्य पूर्ण कर रेलवे फाटक को खुलवाने की ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
धरने में बड़ी संख्या में ग्रामीण व किसान मौजूद रहे और नारेबाजी कर अपनी मांगों को दोहराया। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने से किसानों में नाराजगी बनी हुई है। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट







