थाना कटरा पुलिस की बड़ी सफलता, इस जेबकतरा को गिरफ्तार किया, चोरी की रकम बरामद
टेन न्यूज़ !! १६ दिसम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जेबकटी की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की गई रकम भी बरामद कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 16 सितम्बर 2025 को वादी मुकदमा हसनैन कुरैशी पुत्र वशीर, निवासी मोहल्ला कसावान, थाना फतेहगंज पूर्वी, जनपद बरेली ने थाना कटरा पर तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया कि वह थ्री-व्हीलर से यात्रा कर रहे थे, इसी दौरान ग्राम बतलैय्या के पास अज्ञात चोर द्वारा उनकी जेब से ₹24,000 निकाल लिए गए। मामले में थाना कटरा पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

मुकदमे की विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त सिकन्दर सिंह पुत्र लालाराम, निवासी ग्राम लखुला, थाना कादरी गेट, जनपद फर्रुखाबाद (फतेहगढ़) को थाना कटरा पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 15 दिसम्बर 2025 को दोपहर करीब 1:10 बजे देवनगर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी के दौरान मुकदमे से संबंधित चोरी की गई रकम में से ₹1,070 बरामद किए गए। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।







