बाबूपुर बुजुर्ग गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का भव्य आयोजन
टेन न्यूज़ !! १७ दिसम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर! बाबूपुर बुजुर्ग गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पशुओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया। मेले में पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बांझपन की समस्या, उसके कारण और समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिससे पशुधन की उत्पादकता बढ़ाई जा सके।
मेले का शुभारंभ पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने पशुधन प्रसार अधिकारी के साथ गौपूजन एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी आदर्श सिंह ने पशुओं को ठंड और संक्रामक रोगों से बचाने के उपाय बताए तथा समय-समय पर टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान की प्रक्रिया और उसके लाभों की भी जानकारी दी।
पशु चिकित्सकों की टीम ने मेले में लगभग डेढ़ सौ पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और पशुपालकों को निशुल्क परामर्श के साथ मिनरल मिक्सचर एवं रोग निवारक दवाएं वितरित कीं। इसके साथ ही पशुओं के संतुलित आहार और नियमित देखभाल के विषय में भी उपयोगी सुझाव दिए गए।
मेले में बड़ी संख्या में किसान पशुपालक, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन से पशुपालकों में जागरूकता बढ़ी और उन्हें पशुधन स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुईं।







