हमीरपुर में सरकारी दफ्तर में कर्मचारियों की ड्यूटी पर मौज-मस्ती रील का वीडियो वायरल
टेन न्यूज ii 23 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : अभय द्विवेदी ब्यूरो, लोकेशन : हमीरपुर
हमीरपुर जिले के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग के कार्यालय में कर्मचारियों की ड्यूटी के समय रील बनाने और मौज-मस्ती करते हुए वायरल वीडियो ने लोगों में आश्चर्य और नाराजगी फैला दी है।
वीडियो में कर्मचारी कार्यालय परिसर में अलाव जलाकर फिल्मी गानों पर ठंठ मिटाते और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।
वायरल क्लिप में महिला कर्मचारी भी इस मौज-मस्ती में शामिल नजर आ रही हैं।
घटना से संबंधित विभागीय अधिकारी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पाए हैं।
वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और जनता में कार्यालयीन अनुशासन को लेकर सवाल खड़े कर रहा है।
इस वीडियो ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कुछ सरकारी कर्मचारी ड्यूटी टाइम में भी अपने कर्तव्यों की अनदेखी कर मनोरंजन में व्यस्त हैं,
जिससे विभाग की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। टेन न्यूज़ के लिए हमीरपुर से अभय द्विवेदी की रिपोर्ट






