बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा महिला का नकाब हटाने के विरोध में हमीरपुर में प्रदर्शन
टेन न्यूज ii 23 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्टर – अभय द्विवेदी ब्यूरो, लोकेशन : हमीरपुर
ANK – यूपी के हमीरपुर जिले में आज समाजवादी पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंच पर एक महिला का नकाब हटाए जाने के विरोध में और नीतीश कुमार का पक्ष लेकर बोलने वाले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और गिरिराज सिंह के विरोध में नारेबाजी करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया। और इस कृत्य की घोर निंदा की है।
V/O – हमीरपुर जिला कलेक्ट पहुंचकर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला का नकाब हटाए जाने के विरोध में और मंत्री गिरिराज सिंह कैबिनेट मंत्री संजय निषाद द्वारा मामले में विवादित बयान देने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान सैकड़ो की संख्या में समाजवादी पार्टी की महिलाएं प्रदर्शन में शामिल हुई।
प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के लोगों ने कहा कि ऐसे मानसिकता के व्यक्ति को किसी भी पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसी कृत बयान की घोर निंदा की। टेन न्यूज़ के लिए हमीरपुर से अभय द्विवेदी की रिपोर्ट
BYTE – इदरीश खान जिला , अध्यक्ष सपा
BYTE – नीलम यादव, महिला जिला अध्यक्ष सपा






