किसान सम्मान दिवस पर हमीरपुर में कृषि मेले का भव्य आयोजन, किसानों को सम्मानित किया गया
टेन न्यूज ii 23 दिसम्बर 2025 ii अभय द्विवेदी ब्यूरो,
हमीरपुर। 23 दिसंबर 2025 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय, हमीरपुर में जनपद स्तरीय किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेला/प्रदर्शनी/गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, जिलाध्यक्ष श्रीमती शकुंतला निषाद, अध्यक्ष डीसीडीएफ, सांसद (राज्यसभा) श्री बाबूराम निषाद और जिलाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों ने किया और इसके बाद मेले एवं प्रदर्शनी में लगे स्टालों का निरीक्षण किया।

मुख्य अतिथि श्री बाबूराम निषाद ने कहा कि किसानों के मसीहा स्व. चौधरी चरण सिंह ने जमींदारी उन्मूलन, मण्डी परिषदों का गठन और कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग और उद्यान विभाग के विशेषज्ञों से संपर्क कर नवीनतम तकनीक और योजनाओं का लाभ लें।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सिचाई के संसाधनों में वृद्धि और खेत तालाबों के निर्माण से फसल उत्पादन में वृद्धि हुई है। विशेषकर मुस्करा विकास खंड के किसानों द्वारा मुसम्मी के उत्पादन में कीर्तिमान स्थापित कर उसे निर्यात किया जा रहा है।
उप कृषि निदेशक डा. प्रमोद कुमार ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र, उद्यान विभाग, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के वैज्ञानिकों ने किसानों को नई तकनीकों और उत्पादन बढ़ाने के उपाय बताए।
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर प्रत्येक विकास खंड से 5-5 किसानों को शाल, प्रशस्ति पत्र और 2,000 रुपये पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जनपद मुख्यालय पर कुल 34 किसानों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार (7,000 और 5,000 रुपये) के साथ सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डा. जी.के. द्विवेदी ने किया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और किसानों को धन्यवाद ज्ञापन जिला कृषि अधिकारी डॉ. हरी शंकर ने दिया।
रिपोर्टर: अभय द्विवेदी
लोकेशन: जिला हमीरपुर






