BREAKING NEWS : कन्नौज: आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस बनी आग का गोला, यात्रियों की जान बची
टेन न्यूज़ !! ३१ दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जनपद में आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फगुआ गांव (भट्टा कट) के पास पानीपत से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही एक स्लीपर बस अचानक आग का गोला बन गई। बस में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई, लेकिन चालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चलती बस से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में स्लीपर बस धू-धू कर जलने लगी। यात्रियों को सुरक्षित निकालने के बाद आग की सूचना तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की भयावहता के कारण कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात भी प्रभावित रहा। मौके पर सीओ, कोतवाल और एसडीएम मौजूद रहे और स्थिति का जायजा लिया।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि चालक की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास रिपोर्ट







