कन्नौज: इत्र पार्क ठठिया में उद्योग स्थापना की समस्याओं के समाधान हेतु संयुक्त विभागीय कैंप आयोजित

टेन न्यूज़ !! ०३ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
इत्र पार्क ठठिया, कन्नौज में उद्योग स्थापना हेतु भूखंड आवंटियों को आ रही विभिन्न समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में विद्युत विभाग, जल निगम एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) सहित संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त रूप से एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में जिलाधिकारी श्री आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की उपस्थिति में उद्यमियों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। जल निगम द्वारा कुल 27 पेयजल कनेक्शन जारी किए गए। विद्युत विभाग द्वारा एक इकाई को तत्काल विद्युत कनेक्शन प्रदान किया गया, जबकि एक अन्य इकाई में विद्युत स्थापना का कार्य पूर्ण कराया गया। वहीं, कैंप में उपस्थित एचपीसीएल के अधिकारियों द्वारा 15 भूखंड आवंटियों के गैस डिमांड फार्म भरवाकर अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित किए गए।
जिलाधिकारी ने सभी उद्यमी भूखंड आवंटियों को आश्वस्त किया कि उद्योग स्थापना की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी तथा प्रशासन द्वारा उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर आरएम यूपीसीडा श्री आशीष नाथ, डीजीएम यूपीसीडा श्री शशिल यादव, उपायुक्त उद्योग श्री धनंजय सिंह, इत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पवन त्रिवेदी, महामंत्री श्री प्रखर कपूर सहित श्री प्रखंड मिश्रा, श्री संजय कुमार, श्री गौतम शुक्ला एवं अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहे।






