विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत नो-मैपिंग मतदाताओं की सुनवाई हेतु अधिकारियों का प्रशिक्षण
टेन न्यूज़ ii 21 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : डेस्क न्यूज
लोकेशन: शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत नो-मैपिंग मतदाताओं की सुनवाई प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए अटल बिहारी बाजपेयी ऑडिटोरियम में अधिकारियों का गहन प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की।
जनपद की छह विधानसभा क्षेत्रों में नो-मैपिंग मतदाताओं की सुनवाई हेतु 170 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है तथा 81 सुनवाई स्थल निर्धारित किए गए हैं।
प्रशिक्षण में उप जिलाधिकारी जलालाबाद प्रभात कुमार राय ने पीपीटी के माध्यम से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया, उद्देश्य एवं दस्तावेजों से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को जन्म तिथि के अनुसार निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे और सुनवाई के समय उनकी स्वयं की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट






