तिलहर कोतवाली के सिपाही पर मारपीट का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
टेन न्यूज़ ii 22 जनवरी 2026 ii अमुक सक्सेना,
तिलहर (शाहजहांपुर)
मोहल्ला इमली निवासी ताजिम ने आरोप लगाया है कि तिलहर कोतवाली के चौहटियां चौकी का एक पुलिसकर्मी बुधवार को उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करने लगा।
ताजिम ने बताया कि वह दोपहर के समय मोहल्ला बारह पत्थर स्थित सचिन राठौर की दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान चौकी के पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और सचिन राठौर के बारे में पूछताछ की।
ताजिम के अनुसार, जब दुकान पर सचिन मौजूद नहीं थे तो पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज करते हुए उस पर मारपीट की। घटना के तुरंत बाद आसपास के व्यापारी और स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए।
मारपीट का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे देख सकते हैं।
अब लोग पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।






