बहू बनी कातिल!”दो पतियों के बाद जेठ से शादी, फिर ससुर से अफेयर और अब इस वजह से की सास की निर्मम हत्या, जाँच में हुआ बड़ा खुलाशा YTT Group के ग्राम पटना देवकली जनपद शाहजहाँपुर स्थित एथेनॉल प्लांट का जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह  द्वारा निरीक्षण किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों के सानिध्य में फरियादियों की समस्याएं सुन निस्तारण के दिए निर्देश डीएम-एसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, सड़कों को गड्ढामुक्त, साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश तहसील सदर कन्नौज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पौध भण्डारा कार्यक्रम आयोजित
---Advertisement---

मीरानपुर कटरा प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

By Ten News One Desk

Published on:

120 Views

मीरानपुर कटरा प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा



टेन न्यूज़ !! 01 मई  २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


पुलिस टीम क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी, संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर सी०एच०सी० तिराहे से लगभग 800 मीटर शाहजहाँपुर की तरफ समय करीब 11 बजकर 30 मिनट पर दो अभियुक्त राशिद पुत्र महबूब खाँ निवासी मो० आजमनगर नई वस्ती रज्जू मिल के पीछे थाना विशारतगंज जनपद बरेली व अफजल पुत्र शाकिर अली निवासी वार्ड नं0 11 लोहिया नगर थाना विशारतगंज जनपद बरेली को 150, 150 सौ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया कर लिया।

मौके से मोटरसाइकिल नं0 पी बी 10 डीसी 8185 पल्सर जो तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही थी, को भी बरामद किया गया।

दोनो अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि स्मैक हम लोगो ने पैसा इकठ्ठा करके विशारतंग जनपद बरेली के रहने वाले कालू, अरशद व मुसाईद से कटरा तिलहर हाईवे पर खरीदी थी। हम लोग उनके पिता का नाम और न ही उनका मोबाइल नं० जानते है। हम लोग इस स्मैक को बरेली में अच्छे दामों पर बेचने के उद्देश्य से ले जा रहे थे।

गिरफ्तार किए गए दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक श्री सुजीत कुमार सिंह, अंकित नेहरा, भूरा तोमर, प्रवीन शर्मा, शुभम सिहं, रविन्द्र कुमार की मुख्य भूमिका रही है !

मीरानपुर कटरा प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Published On:
---Advertisement---
120 Views

मीरानपुर कटरा प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा



टेन न्यूज़ !! 01 मई  २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


पुलिस टीम क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी, संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर सी०एच०सी० तिराहे से लगभग 800 मीटर शाहजहाँपुर की तरफ समय करीब 11 बजकर 30 मिनट पर दो अभियुक्त राशिद पुत्र महबूब खाँ निवासी मो० आजमनगर नई वस्ती रज्जू मिल के पीछे थाना विशारतगंज जनपद बरेली व अफजल पुत्र शाकिर अली निवासी वार्ड नं0 11 लोहिया नगर थाना विशारतगंज जनपद बरेली को 150, 150 सौ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया कर लिया।

मौके से मोटरसाइकिल नं0 पी बी 10 डीसी 8185 पल्सर जो तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही थी, को भी बरामद किया गया।

दोनो अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि स्मैक हम लोगो ने पैसा इकठ्ठा करके विशारतंग जनपद बरेली के रहने वाले कालू, अरशद व मुसाईद से कटरा तिलहर हाईवे पर खरीदी थी। हम लोग उनके पिता का नाम और न ही उनका मोबाइल नं० जानते है। हम लोग इस स्मैक को बरेली में अच्छे दामों पर बेचने के उद्देश्य से ले जा रहे थे।

गिरफ्तार किए गए दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक श्री सुजीत कुमार सिंह, अंकित नेहरा, भूरा तोमर, प्रवीन शर्मा, शुभम सिहं, रविन्द्र कुमार की मुख्य भूमिका रही है !

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!