गणतंत्र दिवस पर भाकियू (टिकैत) की विशाल ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा, राष्ट्रप्रेम की दिखी झलक
टेन न्यूज़ ii 27 जनवरी 2026 ii ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल
(औरैया)* अजीतमल में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) द्वारा अजीतमल क्षेत्र में ट्रैक्टर पर भव्य व विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक यात्रा ने पूरे नगर को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया। दर्जनों ट्रैक्टरों पर तिरंगा झंडा एवं किसान यूनियन का ध्वज लगाकर नगर भ्रमण किया गया, जिससे देशभक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा का शुभारंभ दोपहर में बाबरपुर तिराहा से शुरू हुआ, जो मंडी समित, त्रिवेदी सेलिब्रेशन, ब्लॉक रोड, सरकारी अस्पताल तथा अजीतमल तिराहा से होते हुए शाम करीब 4 बजे तहसील परिसर पहुंचकर विधिवत रूप से संपन्न हुई। पूरे मार्ग में “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” जैसे देशभक्ति नारों एवं गीतों से वातावरण राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत रहा।
कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विपिन राजपूत, तहसील अध्यक्ष ध्यान सिंह राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष केशव यादव, महिला किसान नेत्री सरोजनी देवी सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में संविधान, देश की एकता एवं अखंडता के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु भारी पुलिस बल एवं इंटेलिजेंस टीम तैनात रही, यात्रा शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।
तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा के माध्यम से किसानों ने यह भी संदेश दिया कि हम न केवल अन्नदाता हैं, बल्कि राष्ट्र की मजबूती और लोकतंत्र की रक्षा में भी अग्रणी भूमिका निभाने को सदैव तत्पर हैं।





