UP Ls Election 2024: शाहजहांपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अरुण कुमार सागर विजयी, जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने विजय प्रमाण पत्र सौंपा
टेन न्यूज़ !! 05 जून २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@पप्पू अंसारी, शाहजहाँपुर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथा ददरौल विधानसभा का उप निर्वाचन की मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष शांति एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई। 27 शाहजहांपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अरुण कुमार सागर विजयी जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने विजय प्रमाण पत्र दिया!
तथा उप निर्वाचन विधानसभा ददरौल से अरविंद कुमार सिंह विजयी रहे। संसदीय क्षेत्र शाहजहाँपुर से डाक मत पत्र सहित कुल मत अरूण कुमार सागर 592227, ज्योत्सना गौंड 536706, दोदराम 91688, किरन 6578, प्रेमचन्द्र हरिजन 1686, रमेश चन्द्र वर्मा 1074, धर्मपाल 1422,
प्रदीप कुमार 2003, मीना कश्यप 2060, शिव कुमार 2803, कुल मत 1247575 तथा ददरौल अरविंद कुमार सिंह 105972, अवधेश कुमार वर्मा 89177, सर्वेश चन्द्र मिश्रा 20742, रामपाल 796, स्वयं प्रकाश 664, अजीत शुक्ला 379, आराधना मिश्रा 288, कंचन 577, देवेश कुमार 335 एवं रशिद खाँ 512 मत कुल मत 219444 मिले ।