पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले इसौली विधायक, टोल प्लाजा निर्माण की उठाई मांग अवैध कब्जों से मिट रहा तालाबों का अस्तित्व वर्षा जल संरक्षण प्रभावित, गांवों का जल निकासी बंद होने से मामूली बारिश में होता है जल भराव लावारिस शव की शिनाख्त कर परिजनों ने किया सुपुर्दे खाक के बाद जीवित मिला युवक पीएम के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस फीलनगर में मोहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, जुलूस रूट पर लगे CCTV कैमरे
---Advertisement---

बी फार्मा द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने बरेली गए छात्र का शव रुजवारी रेलवे फाटक के समीप पड़ा मिला

By Ten News One Desk

Published on:

229 Views

बी फार्मा द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने बरेली गए छात्र का शव रुजवारी रेलवे फाटक के समीप पड़ा मिला



टेन न्यूज़ !! ३० जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर तहसील क्षेत्र के गांव समधाना निवासी स्वर्गीय राम प्रसाद गंगवार का पुत्र आकाश गंगवार उम्र करीब 22 वर्षीय शुक्रवार वह सुबह घर से बी फार्मा द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने बरेली गया था। शाम को वह ट्रेन से घर वापस लौट रहा था। बताते हैं कि गांव रुजवारी के समीप रेलवे फाटक के पास रात करीब 11 बजे पुलिस को रेलवे ट्रैक पर शब पड़े होने की सूचना मिली।

तत्काल परिजनों को सूचित किया गया। आकाश का शब अप लाइन पर पड़ा था। बरेली से तिलहर होकर गांव समधाना जाना पड़ता है लेकिन तिलहर से पूरब दिशा में लगभग सात आठ किलोमीटर आगे रेलवे ट्रैक पर उसका शब मिला है।

उधर रुजवारी रेलवे फाटक के पास ग्रामीणों में चर्चा है कि जिस स्थान पर घटना हुई है।लोगों में आकाश की मौत को लेकर संदेह है। बताते हैं कि बरेली से लौटते समय रात 8 बजे आखरी बार फोन पर बात हुई थी उसके बाद उसका फोन बंद जा रहा था।

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थाने के उपनिरीक्षक घनश्याम ने बताया कि डाउन पर उसका शब पड़ा हुआ पाया गया। पास में फोन टूटा हुआ पड़ा था। जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर आकाश की शिनाख्त हुई। जब में अन्य कागज से जो भीगे हुए थे

बी फार्मा द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने बरेली गए छात्र का शव रुजवारी रेलवे फाटक के समीप पड़ा मिला

Published On:
---Advertisement---
229 Views

बी फार्मा द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने बरेली गए छात्र का शव रुजवारी रेलवे फाटक के समीप पड़ा मिला



टेन न्यूज़ !! ३० जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर तहसील क्षेत्र के गांव समधाना निवासी स्वर्गीय राम प्रसाद गंगवार का पुत्र आकाश गंगवार उम्र करीब 22 वर्षीय शुक्रवार वह सुबह घर से बी फार्मा द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने बरेली गया था। शाम को वह ट्रेन से घर वापस लौट रहा था। बताते हैं कि गांव रुजवारी के समीप रेलवे फाटक के पास रात करीब 11 बजे पुलिस को रेलवे ट्रैक पर शब पड़े होने की सूचना मिली।

तत्काल परिजनों को सूचित किया गया। आकाश का शब अप लाइन पर पड़ा था। बरेली से तिलहर होकर गांव समधाना जाना पड़ता है लेकिन तिलहर से पूरब दिशा में लगभग सात आठ किलोमीटर आगे रेलवे ट्रैक पर उसका शब मिला है।

उधर रुजवारी रेलवे फाटक के पास ग्रामीणों में चर्चा है कि जिस स्थान पर घटना हुई है।लोगों में आकाश की मौत को लेकर संदेह है। बताते हैं कि बरेली से लौटते समय रात 8 बजे आखरी बार फोन पर बात हुई थी उसके बाद उसका फोन बंद जा रहा था।

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थाने के उपनिरीक्षक घनश्याम ने बताया कि डाउन पर उसका शब पड़ा हुआ पाया गया। पास में फोन टूटा हुआ पड़ा था। जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर आकाश की शिनाख्त हुई। जब में अन्य कागज से जो भीगे हुए थे

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!