• Thu. Apr 17th, 2025

गांव खिरिया उदैत में अधेड़ की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, मृतक 4 मई को जेल से छूट कर घर आया था

Bytennewsone.com

Jun 30, 2024
119 Views

गांव खिरिया उदैत में अधेड़ की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, मृतक 4 मई को जेल से छूट कर घर आया था



टेन न्यूज़ !! ३० जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खिरिया उदैत निवासी सूरजपाल जाटव उम्र करीब 45 बर्षीय ने रात करीब 11 बजे घर में पड़ी टीन के नीचे गले में अंगौछे का फंदा डालकर फांसी पर लटककर जान दे दी।

रात में उठी उसकी पत्नी ने जब उसे फांसी पर लटकते देखा तब शोर मचाया तो पड़ोसी पहुंच गए। और तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई।बही सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शब को कब्जे में ले लिया बताते हैं कि मृतक लड़की से रेप के मामले में चार साल जेल में रहकर पिछली 4 मई को जेल से छूट कर घर आया था।

पिछले माह मुकदमे की तारीख पर वह नहीं जा सका था। जिससे उसका वारंट कट गया। बताते हैं कि दो दिन पहले मृतक अदालत में तारीख लेने गया था लेकिन उसे तारीख का पता नहीं चल सका। वह शराब का भी आदी था। बताते हैं कि रात में बच्चे और पत्नी जब सो गए।

तब उसने फांसी लगा ली। मृतक अपने पीछे पत्नी सोमवती और दो पुत्र और तीन पुत्रियों को रोटे बिलखते छोड़ गया है। एक पुत्री की शादी हो चुकी है। मृतक के बहुत कम खेती-बाड़ी है मेहनत मजदूरी करके परिवार चलता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *