पुवायां क्षेत्र में दसवीं के छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मामा के घर रहकर कर रहा था पढ़ाई, इलाके में सनसनी फैली दिल्ली का खौफनाक सच: नौकर बना जल्लाद, मां-बेटे को बेरहमी से उतारा मौत के घाट! मोहर्रम पर ताजिया के पास तैनात करें वॉलेंटियर संचारी रोग नियंत्रण 01 से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान मीरानपुर कटरा सड़क हादसे में घायल युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत, परिवार में शोक की लहर
---Advertisement---

बी फार्मा द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने बरेली गए छात्र का शव रुजवारी रेलवे फाटक के समीप पड़ा मिला

By Ten News One Desk

Published on:

228 Views

बी फार्मा द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने बरेली गए छात्र का शव रुजवारी रेलवे फाटक के समीप पड़ा मिला



टेन न्यूज़ !! ३० जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर तहसील क्षेत्र के गांव समधाना निवासी स्वर्गीय राम प्रसाद गंगवार का पुत्र आकाश गंगवार उम्र करीब 22 वर्षीय शुक्रवार वह सुबह घर से बी फार्मा द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने बरेली गया था। शाम को वह ट्रेन से घर वापस लौट रहा था। बताते हैं कि गांव रुजवारी के समीप रेलवे फाटक के पास रात करीब 11 बजे पुलिस को रेलवे ट्रैक पर शब पड़े होने की सूचना मिली।

तत्काल परिजनों को सूचित किया गया। आकाश का शब अप लाइन पर पड़ा था। बरेली से तिलहर होकर गांव समधाना जाना पड़ता है लेकिन तिलहर से पूरब दिशा में लगभग सात आठ किलोमीटर आगे रेलवे ट्रैक पर उसका शब मिला है।

उधर रुजवारी रेलवे फाटक के पास ग्रामीणों में चर्चा है कि जिस स्थान पर घटना हुई है।लोगों में आकाश की मौत को लेकर संदेह है। बताते हैं कि बरेली से लौटते समय रात 8 बजे आखरी बार फोन पर बात हुई थी उसके बाद उसका फोन बंद जा रहा था।

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थाने के उपनिरीक्षक घनश्याम ने बताया कि डाउन पर उसका शब पड़ा हुआ पाया गया। पास में फोन टूटा हुआ पड़ा था। जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर आकाश की शिनाख्त हुई। जब में अन्य कागज से जो भीगे हुए थे

बी फार्मा द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने बरेली गए छात्र का शव रुजवारी रेलवे फाटक के समीप पड़ा मिला

Published On:
---Advertisement---
228 Views

बी फार्मा द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने बरेली गए छात्र का शव रुजवारी रेलवे फाटक के समीप पड़ा मिला



टेन न्यूज़ !! ३० जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर तहसील क्षेत्र के गांव समधाना निवासी स्वर्गीय राम प्रसाद गंगवार का पुत्र आकाश गंगवार उम्र करीब 22 वर्षीय शुक्रवार वह सुबह घर से बी फार्मा द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने बरेली गया था। शाम को वह ट्रेन से घर वापस लौट रहा था। बताते हैं कि गांव रुजवारी के समीप रेलवे फाटक के पास रात करीब 11 बजे पुलिस को रेलवे ट्रैक पर शब पड़े होने की सूचना मिली।

तत्काल परिजनों को सूचित किया गया। आकाश का शब अप लाइन पर पड़ा था। बरेली से तिलहर होकर गांव समधाना जाना पड़ता है लेकिन तिलहर से पूरब दिशा में लगभग सात आठ किलोमीटर आगे रेलवे ट्रैक पर उसका शब मिला है।

उधर रुजवारी रेलवे फाटक के पास ग्रामीणों में चर्चा है कि जिस स्थान पर घटना हुई है।लोगों में आकाश की मौत को लेकर संदेह है। बताते हैं कि बरेली से लौटते समय रात 8 बजे आखरी बार फोन पर बात हुई थी उसके बाद उसका फोन बंद जा रहा था।

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थाने के उपनिरीक्षक घनश्याम ने बताया कि डाउन पर उसका शब पड़ा हुआ पाया गया। पास में फोन टूटा हुआ पड़ा था। जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर आकाश की शिनाख्त हुई। जब में अन्य कागज से जो भीगे हुए थे

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!