कटरा में संत को परचूनी दुकान पर बेसन का रेट पूछना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर इन धाराओं में रिपोर्ट हुई दर्ज बहू बनी कातिल!”दो पतियों के बाद जेठ से शादी, फिर ससुर से अफेयर और अब इस वजह से की सास की निर्मम हत्या, जाँच में हुआ बड़ा खुलाशा YTT Group के ग्राम पटना देवकली जनपद शाहजहाँपुर स्थित एथेनॉल प्लांट का जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह  द्वारा निरीक्षण किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों के सानिध्य में फरियादियों की समस्याएं सुन निस्तारण के दिए निर्देश डीएम-एसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, सड़कों को गड्ढामुक्त, साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश
---Advertisement---

सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड महानिदेशक ने रामपुर का दो दिवसीय दौरा कर पीड़ितों से हुए रूबरू, न्याय व्यवस्था का जायजा लिया

By Ten News One Desk

Published on:

186 Views

सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड महानिदेशक ने रामपुर का दो दिवसीय दौरा कर पीड़ितों से हुए रूबरू, न्याय व्यवस्था का जायजा लिया



टेन न्यूज़ !! १६ जुलाई २०२४ !! अश्वनी कुमार , जिला ब्यूरो, मेरठ


उत्तर प्रदेश जनपद रामपुर की तहसील स्वार के ग्राम मुकरमपुर निवासी हाजी अशरफ हज से आ रहे थे उन्हें एयरपोर्ट से लेने के लिए उनके तीन बेटे और ड्राइवर दिल्ली गए थे दिल्ली से लौटते वक्त जैसे कि आप सभी को मालूम है की हाजी अशरफ जी का उनके तीनों बेटों और ड्राइवर की सड़क हादसे में दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक मौत हो गई थी एक ही घर से चार मोते होने से क्षेत्र में कोहराम मच गया था

जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की खबर सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड के महानिदेशक डॉक्टर एन पी आनंद जी को बोर्ड की जनपद रामपुर की टीम ने अवगत कराया तब उन्होंने जनपद रामपुर तहसील स्वार के ग्राम मुकरमपुर जाकर मृतकों के परिवार से रूबरू होकर दुख प्रकट किया और कहा सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड आपके साथ हमेशा खड़ा है

इसी दौरान मृतकों के परिवार ने बोर्ड के महानिदेशक से अपना दर्द बयां करते हुए कहा की साहब इतना बड़ा हादसा हुआ है इसके बावजूद भी जनपद रामपुर अथवा तहसील से कोई भी शासन प्रशासन का अधिकारी हमारी दुःख को पूछने कोई नहीं आया नहीं आया है तभी श्री एन पी आनंद जी ने कहा कि मैं आपका बेटा हु और बेटे आपका भाई हु कोई भी साथ नहीं है मैं आपके साथ हु। आपके इस दुख की पीड़ा को समझता है। और सरकार से आपके विषय में जानकारी दूंगा।

दौरे के दौरान हु जनपद रामपुर में समस्या निवारण कार्यकर्म को संबोधित किया एवं क्षेत्र वासियों की समस्या को सुनी। एवं महानिदेशक महोदय ने सिटी मैजिस्ट्रेट को सभी ज्ञापन सौंपे ओर निष्पक्ष जांच कर मामले में उचित कारवाही करने के लिए पत्र सौंपा।

सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड महानिदेशक ने रामपुर का दो दिवसीय दौरा कर पीड़ितों से हुए रूबरू, न्याय व्यवस्था का जायजा लिया

Published On:
---Advertisement---
186 Views

सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड महानिदेशक ने रामपुर का दो दिवसीय दौरा कर पीड़ितों से हुए रूबरू, न्याय व्यवस्था का जायजा लिया



टेन न्यूज़ !! १६ जुलाई २०२४ !! अश्वनी कुमार , जिला ब्यूरो, मेरठ


उत्तर प्रदेश जनपद रामपुर की तहसील स्वार के ग्राम मुकरमपुर निवासी हाजी अशरफ हज से आ रहे थे उन्हें एयरपोर्ट से लेने के लिए उनके तीन बेटे और ड्राइवर दिल्ली गए थे दिल्ली से लौटते वक्त जैसे कि आप सभी को मालूम है की हाजी अशरफ जी का उनके तीनों बेटों और ड्राइवर की सड़क हादसे में दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक मौत हो गई थी एक ही घर से चार मोते होने से क्षेत्र में कोहराम मच गया था

जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की खबर सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड के महानिदेशक डॉक्टर एन पी आनंद जी को बोर्ड की जनपद रामपुर की टीम ने अवगत कराया तब उन्होंने जनपद रामपुर तहसील स्वार के ग्राम मुकरमपुर जाकर मृतकों के परिवार से रूबरू होकर दुख प्रकट किया और कहा सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड आपके साथ हमेशा खड़ा है

इसी दौरान मृतकों के परिवार ने बोर्ड के महानिदेशक से अपना दर्द बयां करते हुए कहा की साहब इतना बड़ा हादसा हुआ है इसके बावजूद भी जनपद रामपुर अथवा तहसील से कोई भी शासन प्रशासन का अधिकारी हमारी दुःख को पूछने कोई नहीं आया नहीं आया है तभी श्री एन पी आनंद जी ने कहा कि मैं आपका बेटा हु और बेटे आपका भाई हु कोई भी साथ नहीं है मैं आपके साथ हु। आपके इस दुख की पीड़ा को समझता है। और सरकार से आपके विषय में जानकारी दूंगा।

दौरे के दौरान हु जनपद रामपुर में समस्या निवारण कार्यकर्म को संबोधित किया एवं क्षेत्र वासियों की समस्या को सुनी। एवं महानिदेशक महोदय ने सिटी मैजिस्ट्रेट को सभी ज्ञापन सौंपे ओर निष्पक्ष जांच कर मामले में उचित कारवाही करने के लिए पत्र सौंपा।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!