जिला पंचायत की बैठक 12 जुलाई को समय 12 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित की जाएगी “मीरानपुर कटरा: पुलिस सुरक्षा में निकला मोहर्रम का जुलूस, ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज़ में ताजिए किए कर्बला में दफ़न” पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रणाली में पारदर्शिता लाकर पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता देने पर ज़ोर, अवैध अस्पताल, क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड व बिना मान्यता के स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश मीरानपुर कटरा में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने एक युवक पर लोहे की रॉड व डंडो से किया जान लेवा हमला
---Advertisement---

विधायक सलोना कुशवाहा ने क्षेत्र में भयंकर संक्रमण फैलने की जताई आशंका, जिलाधिकारी से तत्काल राहत उपलब्ध करवाने का किया अनुरोध

By Ten News One Desk

Published on:

160 Views

विधायक सलोना कुशवाहा ने क्षेत्र में भयंकर संक्रमण फैलने की जताई आशंका, जिलाधिकारी से तत्काल राहत उपलब्ध करवाने का किया अनुरोध



टेन न्यूज़ !! १७ जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


शाहजहांपुर। तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा ने जिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिती भोजी, अजमाबाद, बिहारीपुर जिकरीपुर, मोहनापुर, धमनपुर गौटिया, त्रिलोकपुर, प्रहलादपुर, कबीरचक, चौढेरा चौढेरी बधुईअक्का, पकड़िया, चकुलिया, बरूआर,

बरहा मुहब्बतपुर, रानी खिरिया, ढकिया रघा, धमनपुर, मरक्का गौटिया चमरूआ, बरौरा, सकतिया, विक्रमपुर चकौरा, भर्री बसन्तपुर, सहजादपुर, बन्डिया, मुडिया, तिदुलिया, साधन वाली गौटिया, ऊन व तालगांव चक्रमली रतुली आदि ग्रामों में बुधवार 10 जुलाई को रात्रि में आई भयंकर बाढ़ के कारण स्थिति अत्यन्त खराब है।

बाढ़ के कारण खरीफ सीजन की फसलें जलमग्न हो गयी है। मवेशी पशुओं के लिए चारे का गम्भीर संकट उत्पन्न हो गया है। जल भराव के कारण उपरोक्त ग्रामों में संक्रमणीय रोग फैलने की सम्भावना है।

ग्राम वासियों की सम्पत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है। साथ ही आपके संज्ञान में यह भी लाना है कि रटा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण रोड पर कटाव हो गया है जिससे तहसील आने जाने में क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का साममना करना पड़ रहा है। जो अत्यंत संकट का विषय है। जिसको आवागमन हेतु ठोस व्यवस्था कराये जाने की अत्यंत आवश्यकता है।

उपर्युक्त सभी गांवों के ग्रामवासियों को राहत सामग्री भोजन, दवायें, मवेशी पशुओं के लिए चारे की तथा बाढ़ से बचा हेतु व्यवस्था अतिशीघ्र करवाने का अनुरोध किया है।

विधायक सलोना कुशवाहा ने क्षेत्र में भयंकर संक्रमण फैलने की जताई आशंका, जिलाधिकारी से तत्काल राहत उपलब्ध करवाने का किया अनुरोध

Published On:
---Advertisement---
160 Views

विधायक सलोना कुशवाहा ने क्षेत्र में भयंकर संक्रमण फैलने की जताई आशंका, जिलाधिकारी से तत्काल राहत उपलब्ध करवाने का किया अनुरोध



टेन न्यूज़ !! १७ जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


शाहजहांपुर। तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा ने जिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिती भोजी, अजमाबाद, बिहारीपुर जिकरीपुर, मोहनापुर, धमनपुर गौटिया, त्रिलोकपुर, प्रहलादपुर, कबीरचक, चौढेरा चौढेरी बधुईअक्का, पकड़िया, चकुलिया, बरूआर,

बरहा मुहब्बतपुर, रानी खिरिया, ढकिया रघा, धमनपुर, मरक्का गौटिया चमरूआ, बरौरा, सकतिया, विक्रमपुर चकौरा, भर्री बसन्तपुर, सहजादपुर, बन्डिया, मुडिया, तिदुलिया, साधन वाली गौटिया, ऊन व तालगांव चक्रमली रतुली आदि ग्रामों में बुधवार 10 जुलाई को रात्रि में आई भयंकर बाढ़ के कारण स्थिति अत्यन्त खराब है।

बाढ़ के कारण खरीफ सीजन की फसलें जलमग्न हो गयी है। मवेशी पशुओं के लिए चारे का गम्भीर संकट उत्पन्न हो गया है। जल भराव के कारण उपरोक्त ग्रामों में संक्रमणीय रोग फैलने की सम्भावना है।

ग्राम वासियों की सम्पत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है। साथ ही आपके संज्ञान में यह भी लाना है कि रटा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण रोड पर कटाव हो गया है जिससे तहसील आने जाने में क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का साममना करना पड़ रहा है। जो अत्यंत संकट का विषय है। जिसको आवागमन हेतु ठोस व्यवस्था कराये जाने की अत्यंत आवश्यकता है।

उपर्युक्त सभी गांवों के ग्रामवासियों को राहत सामग्री भोजन, दवायें, मवेशी पशुओं के लिए चारे की तथा बाढ़ से बचा हेतु व्यवस्था अतिशीघ्र करवाने का अनुरोध किया है।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!