जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला पोषण समिति, एवं जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित

टेन न्यूज़ !! १७ जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारीशुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला पोषण समिति, एवं जिला बाल संरक्षण समिति की आयोजित बैठक के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत प्राप्त 172 आवेदन का सत्यापन कराकर लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये।
कहा कि वन स्टाॅप सेंटर में विद्युत, पानी आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराया जाये। बालश्रम कराना कानूनी अपराध है इस पर अभियान चलाकर रोक लगायी जाये। नाबालिग बच्चों को ई-रिक्शा चलाने पर पूर्णतयः प्रतिबन्ध लगाये। श्रम विभाग ई-रिक्शा स्वामियों को निर्देशित करें, कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को ही ई-रिक्शा चलाने की अनुमति दें।
उन्होनें निर्देश दिये कि स्कूली वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाये। सभी स्कूली वाहनों में मेडिकल किट, फायर सिस्टम यंत्र अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए।
कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा 924 कन्याओं के फार्म भराये गये है। इस कार्य हेतु आंगनवाडी कार्यकत्रियों को प्रत्येक फार्म पर 50 रू0 प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जा रही है। कहा कि अच्छा कार्य करने वाली आंगनवाडी कार्यकत्रियों को “एक पेड़ माॅ के नाम“ थीम के तहत सम्मानित भी किया जायेगा। कहा कि जिन ग्राम पंचायत/वार्ड में संक्रामक रोग फैलता है तो वहां की संबंधित ए0एन0एम0, आंगनवाडी, आशा, स्वच्छताग्राही, आदि की जिम्मेदारी तय की जायेगी।
श्री शुक्ल ने कहा कि जिला अस्पताल के एनआरसी वार्ड में 05 बेड बढाये जाने की कार्यवाही की जा रही है, इसके अतिरिक्त जल्द ही छिबरामऊ में 10 बेड का एनआरसी वार्ड बनाया जायेगा, जिससे कुपोषित बच्चें जल्द होगें सुपोषित। कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अतिकुपोषित बच्चों को घर से लाने व ले जाने का कार्य बहुत ही अच्छा है। कुपोषित को सुपोषित करना ही हमारा कर्तव्य है। माह अप्रैल से अभी तक 86 बच्चों को सुपोषित किया जा चुका है।
उन्होनें कहा कि दस्तक अभियान के अन्तर्गत संक्रमित रोगियों को चिन्हांकन किया जायेगा। उन्होनें पोषण टैªकर पर समस्त प्रकार की फीडिंग करने के निर्देश दिये। कह कि प्रत्येक सीएचसी, जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज में 01 अगस्त 2024 से अच्छी गुणवत्ता का भोजन समूह की महिलायें द्वारा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। अब जल्द ही जननी सुरक्षा योजना की महिलाओं को गुणवत्तायुक्त भोजन मिलेगा।
बैठक मंे मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे