विधायक सलोना कुशवाहा ने क्षेत्र में भयंकर संक्रमण फैलने की जताई आशंका, जिलाधिकारी से तत्काल राहत उपलब्ध करवाने का किया अनुरोध
टेन न्यूज़ !! १७ जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा ने जिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिती भोजी, अजमाबाद, बिहारीपुर जिकरीपुर, मोहनापुर, धमनपुर गौटिया, त्रिलोकपुर, प्रहलादपुर, कबीरचक, चौढेरा चौढेरी बधुईअक्का, पकड़िया, चकुलिया, बरूआर,
बरहा मुहब्बतपुर, रानी खिरिया, ढकिया रघा, धमनपुर, मरक्का गौटिया चमरूआ, बरौरा, सकतिया, विक्रमपुर चकौरा, भर्री बसन्तपुर, सहजादपुर, बन्डिया, मुडिया, तिदुलिया, साधन वाली गौटिया, ऊन व तालगांव चक्रमली रतुली आदि ग्रामों में बुधवार 10 जुलाई को रात्रि में आई भयंकर बाढ़ के कारण स्थिति अत्यन्त खराब है।
बाढ़ के कारण खरीफ सीजन की फसलें जलमग्न हो गयी है। मवेशी पशुओं के लिए चारे का गम्भीर संकट उत्पन्न हो गया है। जल भराव के कारण उपरोक्त ग्रामों में संक्रमणीय रोग फैलने की सम्भावना है।
ग्राम वासियों की सम्पत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है। साथ ही आपके संज्ञान में यह भी लाना है कि रटा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण रोड पर कटाव हो गया है जिससे तहसील आने जाने में क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का साममना करना पड़ रहा है। जो अत्यंत संकट का विषय है। जिसको आवागमन हेतु ठोस व्यवस्था कराये जाने की अत्यंत आवश्यकता है।
उपर्युक्त सभी गांवों के ग्रामवासियों को राहत सामग्री भोजन, दवायें, मवेशी पशुओं के लिए चारे की तथा बाढ़ से बचा हेतु व्यवस्था अतिशीघ्र करवाने का अनुरोध किया है।