• Tue. Mar 25th, 2025

नगर पालिका अध्यक्ष की पुत्री और अधिशासी अधिकारी से डेढ़ घंटे की वार्ता के बाद सहमति न बनने के चलते वार्ता हुई विफल, धरना जारी 

Bytennewsone.com

Jul 17, 2024
103 Views

नगर पालिका अध्यक्ष की पुत्री और अधिशासी अधिकारी से डेढ़ घंटे की वार्ता के बाद सहमति न बनने के चलते वार्ता हुई विफल, धरना जारी



टेन न्यूज़ !! १७ जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर नगर पालिका सभासदों का सोमवार से चल रहा धरना प्रदर्शन मंगलवार शाम को भी जारी रहा।नगर पालिका अध्यक्ष की पुत्री और अधिशासी अधिकारी से डेढ़ घंटे की वार्ता के बाद बिंदुओं पर सहमति न बनने के चलते वार्ता हुई विफल।

मंगलवार दोपहर को फिर एक बार अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा की पहल पर वार्ता का प्रयास किया गया,लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष हजारा बेगम सभासदों से वार्ता करने नहीं पहुंची और उन्होंने अपनी पुत्री सफिया को वार्ता करने के लिए भेजा।

सफिया ने धरना स्थल पर पहुंच कर बेहद अपनेपन से बोर्ड रूम में बैठकर बात करने का अनुरोध किया जिस पर सभासदों का प्रतिनिधिमंडल बोर्ड रूम में बैठकर वार्ता करने पर सहमत हो गया।लगभग डेढ़ घंटे तक सभासदों से वार्ता की गई और उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनके 10 सूत्री मांग पत्र में आउटसोर्सिंग भर्ती को छोड़कर सभी बिंदुओं पर उन्हें आज ही भरोसे लायक आश्वासन दिया जाएगा।

सभासदों ने भी मौके की नजाकत को समझते हुए आउटसोर्सिंग के मुद्दे पर बाद में वार्ता करने के आश्वासन पर रजामंद होते हुए अन्य बिंदुओं पर लिखित आश्वासन मांगा।लेकिन सभासदों को उस समय हताशा हाथ लगी जब अधिकांश मुद्दों पर उन्हें लिखित आश्वासन नहीं दिए जाने की जानकारी हुई जिसके बाद पहले से ही आक्रोशित सभासद और भी तमतमा गए और अपना अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान कर दिया।

धरना स्थल पर सभासद संदीप रस्तोगी,शानू हुसैन,अभिषेक सिंह,आसिफ खान,रफीक मंसूरी,अकरम पाला,अमित वर्मा, अब्दुल सादिक दिलशाद मंसूरी दिलीप सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed