जिला पंचायत की बैठक 12 जुलाई को समय 12 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित की जाएगी “मीरानपुर कटरा: पुलिस सुरक्षा में निकला मोहर्रम का जुलूस, ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज़ में ताजिए किए कर्बला में दफ़न” पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रणाली में पारदर्शिता लाकर पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता देने पर ज़ोर, अवैध अस्पताल, क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड व बिना मान्यता के स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश मीरानपुर कटरा में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने एक युवक पर लोहे की रॉड व डंडो से किया जान लेवा हमला
---Advertisement---

जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए, कहा योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले

By Ten News One Desk

Published on:

136 Views

जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए, कहा योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले



टेन न्यूज़ !! १८ जुलाई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क @शाहजहांपुर


गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण,जिला मिशन समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत कुल 08 परियोजनाओं गुमटा, झपका दिलावरपुर, कुनिया जमालपुर, सहजनपुर, ढुकरी खुर्द, भैंसी, – कुनिया जमालपुर द्वितीय, खड़गपुर विकासखण्ड- मदनापुर एवं कॉट कुल भौतिक 620.91 हे० के सापेक्ष वित्तीय रू0 154.7277 लाख एवं मनरेगा कर्वजेन्स के अन्तर्गत कुल 03 परियोजनाओं- कलुआपुर, भुसौरी द्वितीय, गढ़िया सरेली

विकासखण्ड- सिंधौली एवं खुटार का भौतिक 100 हे0 वित्तीय 12.57828 लाख का अनुमोदन समिति द्वारा प्रदान किया गया। खेत तालाब योजना का अनुमोदन समिति द्वारा नही किया गया। एन०एम०एस०ए० योजनान्तर्गत परियोजना- बरौरा विकासखण्ड- सिंधौली हेतु भौतिक 58.50 हे० वित्तीय 48.925 लाख का अनुमोदन समिति द्वारा सर्वसम्मति से प्रदान किया गया।

जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले। योजना का लाभ देने वाले लाभार्थियों की पात्रता का सत्यापन अवश्य कर लिया जाए। भूमि कटान होने वाले स्थान पर वृक्षारोपण एवं घास लगाई जाए। किसानों की समस्या का प्राथमिकता पर समाधान निस्तारण किया जाए।

 

जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए, कहा योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले

Published On:
---Advertisement---
136 Views

जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए, कहा योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले



टेन न्यूज़ !! १८ जुलाई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क @शाहजहांपुर


गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण,जिला मिशन समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत कुल 08 परियोजनाओं गुमटा, झपका दिलावरपुर, कुनिया जमालपुर, सहजनपुर, ढुकरी खुर्द, भैंसी, – कुनिया जमालपुर द्वितीय, खड़गपुर विकासखण्ड- मदनापुर एवं कॉट कुल भौतिक 620.91 हे० के सापेक्ष वित्तीय रू0 154.7277 लाख एवं मनरेगा कर्वजेन्स के अन्तर्गत कुल 03 परियोजनाओं- कलुआपुर, भुसौरी द्वितीय, गढ़िया सरेली

विकासखण्ड- सिंधौली एवं खुटार का भौतिक 100 हे0 वित्तीय 12.57828 लाख का अनुमोदन समिति द्वारा प्रदान किया गया। खेत तालाब योजना का अनुमोदन समिति द्वारा नही किया गया। एन०एम०एस०ए० योजनान्तर्गत परियोजना- बरौरा विकासखण्ड- सिंधौली हेतु भौतिक 58.50 हे० वित्तीय 48.925 लाख का अनुमोदन समिति द्वारा सर्वसम्मति से प्रदान किया गया।

जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले। योजना का लाभ देने वाले लाभार्थियों की पात्रता का सत्यापन अवश्य कर लिया जाए। भूमि कटान होने वाले स्थान पर वृक्षारोपण एवं घास लगाई जाए। किसानों की समस्या का प्राथमिकता पर समाधान निस्तारण किया जाए।

 

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!