तिलहर में अधिवक्ता से मारपीट का आरोप, वकीलों ने प्रदर्शन कर सीओ को सौंपी तहरीर, कार्यवाही की मांग Gujarat Bridge Collapse : गुजरात में बड़ा पुल हादसा, 6 की मौत, कई घायल, आवाजाही ठप बड़ी खबर: शाहजहाँपुर के इस क्षेत्र में रोडवेज बस और ईको की जबरदस्त टक्कर, ईको चालक की मौके पर मौत जिला पंचायत की बैठक 12 जुलाई को समय 12 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित की जाएगी मीरानपुर कटरा क्षेत्रगत पुलिस सुरक्षा में निकला मोहर्रम का जुलूस, ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज़ में ताजिए किए कर्बला में दफ़न”
---Advertisement---

उमर्दा स्थित बंद पड़ा काऊ मिल्क प्लांट जल्द ही चालू होगा : मंत्री धर्मपाल सिंह

By Ten News One Desk

Published on:

108 Views

उमर्दा स्थित बंद पड़ा काऊ मिल्क प्लांट जल्द ही चालू होगा : मंत्री धर्मपाल सिंह



किसी अधिकारी ने निर्णय नही लिया, नहीं तो प्लांट बंद नही पड़ा होता
समितियों के माध्यम से ही बहुत जल्द प्लांट चलता हुआ दिखाई देगा

हर समस्या समाधान लेकर आती है, इसलिये समस्या से हमें घबराना नही है,उसका निराकरण करना है


टेन न्यूज़ !! २९ सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


प्रदेश के पशुपालन एंव दुग्ध विकास राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी उमर्दा स्थित काऊ मिल्क प्लांट के निरीक्षण के दौरान कहा कि बंद पडे़ काऊ मिल्क प्लांट को बहुत जल्द चालू किया जाये। कहा कि किसान हमारे देश के रीढ़ की हड्डी है। किसान सुखी है तो हम सब सुखी है। किसानों की खुशहाली के लिये यह प्लांट चलना आवश्यक है। उन्होनें निर्देश दिये कि पूरा मन लगाकर यह प्लांट चालू कराया जाये। कहा कि नेक नियत से कार्य करना होगा। हर समस्या समाधान लेकर आती है, इसलिय समस्या से हमें घबराना नही है, उसका निराकरण करना है।
मंत्री जी ने कहा कि प्लांट नही चला तो खड़े-खड़े मशीने खराब हो जायेगी। कहा कि बंद पड़े प्लांट को चालू कराने के लिये किसी अधिकारी ने निर्णय नही लिया, नहीं तो प्लांट बंद नही पड़ा होता। क्यों बंद हुआ और कैसे चलेगा, इस पर कार्य किया जाये। कहा कि  समितियों को पुनः क्रियाशील किया जाये, तथा समितियों के माध्यम से दुग्ध की खरीद की जाये। समितियों के माध्यम से ही बहुत जल्द प्लांट चलता हुआ दिखाई देगा। संबंधित कर्मचारियों के भुगतान लंबित की शिकायत पर मंत्री जी ने कहा कि जब यह प्लांट चल जायेगा, तो लंबित भुगतान की समस्याएं नही आयेगी।
उन्होनें कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता है कि निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करना। सरकार ने प्रतिदिन गोवंशों के भरा-पोषण हेतु मिलने वाली धनराशि में वृद्धि करते हुये 30 रू0 के स्थान पर 50 रू0 कर दिये है। इस मौेके पर उन्होेेेंने प्रोडेक्ट लैब टेस्टिंग, मिल्क पाउच पैकिंग प्लांट, कन्ट्रोल रूम, बटर सेक्शन, आरसीएम सेक्शन, यूएचटी पैकिंग, सीआईपी सेक्शन आदि का निरीक्षण कर उपस्थित संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर एमडी श्री आनन्द कुमार सिंह, आईएएस, जीएम श्री अमित यादव प्रभारी अभियंत्रण पीसीडीएफ, अतिरिक्त प्रभारी काऊ मिल्क प्लांट उमर्दा, प्रभारी वित्त संजय भारती, प्रभारी आपरेशन कमल किशोर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 कर्णवीर सिंह, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उमर्दा स्थित बंद पड़ा काऊ मिल्क प्लांट जल्द ही चालू होगा : मंत्री धर्मपाल सिंह

Published On:
---Advertisement---
108 Views

उमर्दा स्थित बंद पड़ा काऊ मिल्क प्लांट जल्द ही चालू होगा : मंत्री धर्मपाल सिंह



किसी अधिकारी ने निर्णय नही लिया, नहीं तो प्लांट बंद नही पड़ा होता
समितियों के माध्यम से ही बहुत जल्द प्लांट चलता हुआ दिखाई देगा

हर समस्या समाधान लेकर आती है, इसलिये समस्या से हमें घबराना नही है,उसका निराकरण करना है


टेन न्यूज़ !! २९ सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


प्रदेश के पशुपालन एंव दुग्ध विकास राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी उमर्दा स्थित काऊ मिल्क प्लांट के निरीक्षण के दौरान कहा कि बंद पडे़ काऊ मिल्क प्लांट को बहुत जल्द चालू किया जाये। कहा कि किसान हमारे देश के रीढ़ की हड्डी है। किसान सुखी है तो हम सब सुखी है। किसानों की खुशहाली के लिये यह प्लांट चलना आवश्यक है। उन्होनें निर्देश दिये कि पूरा मन लगाकर यह प्लांट चालू कराया जाये। कहा कि नेक नियत से कार्य करना होगा। हर समस्या समाधान लेकर आती है, इसलिय समस्या से हमें घबराना नही है, उसका निराकरण करना है।
मंत्री जी ने कहा कि प्लांट नही चला तो खड़े-खड़े मशीने खराब हो जायेगी। कहा कि बंद पड़े प्लांट को चालू कराने के लिये किसी अधिकारी ने निर्णय नही लिया, नहीं तो प्लांट बंद नही पड़ा होता। क्यों बंद हुआ और कैसे चलेगा, इस पर कार्य किया जाये। कहा कि  समितियों को पुनः क्रियाशील किया जाये, तथा समितियों के माध्यम से दुग्ध की खरीद की जाये। समितियों के माध्यम से ही बहुत जल्द प्लांट चलता हुआ दिखाई देगा। संबंधित कर्मचारियों के भुगतान लंबित की शिकायत पर मंत्री जी ने कहा कि जब यह प्लांट चल जायेगा, तो लंबित भुगतान की समस्याएं नही आयेगी।
उन्होनें कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता है कि निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करना। सरकार ने प्रतिदिन गोवंशों के भरा-पोषण हेतु मिलने वाली धनराशि में वृद्धि करते हुये 30 रू0 के स्थान पर 50 रू0 कर दिये है। इस मौेके पर उन्होेेेंने प्रोडेक्ट लैब टेस्टिंग, मिल्क पाउच पैकिंग प्लांट, कन्ट्रोल रूम, बटर सेक्शन, आरसीएम सेक्शन, यूएचटी पैकिंग, सीआईपी सेक्शन आदि का निरीक्षण कर उपस्थित संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर एमडी श्री आनन्द कुमार सिंह, आईएएस, जीएम श्री अमित यादव प्रभारी अभियंत्रण पीसीडीएफ, अतिरिक्त प्रभारी काऊ मिल्क प्लांट उमर्दा, प्रभारी वित्त संजय भारती, प्रभारी आपरेशन कमल किशोर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 कर्णवीर सिंह, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!