बहू बनी कातिल!”दो पतियों के बाद जेठ से शादी, फिर ससुर से अफेयर और अब इस वजह से की सास की निर्मम हत्या, जाँच में हुआ बड़ा खुलाशा YTT Group के ग्राम पटना देवकली जनपद शाहजहाँपुर स्थित एथेनॉल प्लांट का जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह  द्वारा निरीक्षण किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों के सानिध्य में फरियादियों की समस्याएं सुन निस्तारण के दिए निर्देश डीएम-एसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, सड़कों को गड्ढामुक्त, साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश तहसील सदर कन्नौज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पौध भण्डारा कार्यक्रम आयोजित
---Advertisement---

जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय कन्नौज पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई

By Ten News One Desk

Published on:

177 Views

जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय कन्नौज पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई



टेन न्यूज़ !! ११ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय- कन्नौज पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई आज हम आपको बताते चलें जनपद कन्नौज से कार्यक्रम की अध्यक्षता मो० कलीम खान जिलाध्यक्ष ने की, एवं अरविन्द यादव पूर्व विधायक ने लोकनायक जी को व उनके संघर्ष को याद किया।

इस दौरान पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे एवं सपा नेता जय कुमार तिवारी ने कहा आज लखनऊ में पुलिस प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जयप्रकाश संग्रहालय जाने से रोका, इसपर पार्टी कार्यालय पर भारी विरोध और भाजपा सरकार सपा सरकार में बनकर तैयार हुआ जेपी संग्रहालय आज तक चालू नहीं किया गया और लगता है सरकार इसको भी बेचनी कि फिराक में है

इसी कारण कन्नौज सांसद अखिलेश यादव को संग्रहालय जाने नहीं दिया गया बहुत ही निंदनीय है कार्यकर्त्ताओं में भारी रोष व्याप्त है!कार्यक्रम से पूर्व विधायक कल्यान सिंहं दोहरे, जयकुमार तिवारी रजनीकांत यादव पूर्व ब्लाक,हसीब हसन प्रदेश उपाध्यक्ष सयुस,विधानसभा अध्यक्ष प्रवल प्रताप सिंह,कौशर खा ,सुनील दिवाकर, अरुण यादव एडवोकेट रामशंकर सिंह लोधी राष्ट्रीय सचिव,अंशु पाल जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, यश दोहरे ,

आनन्द बाबू यादव ,कमलेश कटियार, मुजफर मली. राजेश पाल जिοप० स० राकेश कटियार, रामबाबू यादव, गणेश दुबे,शशिमा सिंह दोहरे, विवेक पाल,राजू यादव , भानू गुप्ता ओम जी तिवारी, चन्द्रभान दोहरे, बजरंग सिंह चौहान, देवेश यादव, मोन्टी यादव, कुलदीप यादव, गुफरान अहमद शिवा जी चक्रवर्ती दीप चन्द्र, आशाराम यादव, रामचन्द्र कश्यप, वीरेंद्र करियार, रामवीर कठेरिया इन्द्रेश यादव, मुस्ते हसन आदि सम्मानित समाजवादी साथी मौजूद रहे।

जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय कन्नौज पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई

Published On:
---Advertisement---
177 Views

जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय कन्नौज पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई



टेन न्यूज़ !! ११ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय- कन्नौज पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई आज हम आपको बताते चलें जनपद कन्नौज से कार्यक्रम की अध्यक्षता मो० कलीम खान जिलाध्यक्ष ने की, एवं अरविन्द यादव पूर्व विधायक ने लोकनायक जी को व उनके संघर्ष को याद किया।

इस दौरान पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे एवं सपा नेता जय कुमार तिवारी ने कहा आज लखनऊ में पुलिस प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जयप्रकाश संग्रहालय जाने से रोका, इसपर पार्टी कार्यालय पर भारी विरोध और भाजपा सरकार सपा सरकार में बनकर तैयार हुआ जेपी संग्रहालय आज तक चालू नहीं किया गया और लगता है सरकार इसको भी बेचनी कि फिराक में है

इसी कारण कन्नौज सांसद अखिलेश यादव को संग्रहालय जाने नहीं दिया गया बहुत ही निंदनीय है कार्यकर्त्ताओं में भारी रोष व्याप्त है!कार्यक्रम से पूर्व विधायक कल्यान सिंहं दोहरे, जयकुमार तिवारी रजनीकांत यादव पूर्व ब्लाक,हसीब हसन प्रदेश उपाध्यक्ष सयुस,विधानसभा अध्यक्ष प्रवल प्रताप सिंह,कौशर खा ,सुनील दिवाकर, अरुण यादव एडवोकेट रामशंकर सिंह लोधी राष्ट्रीय सचिव,अंशु पाल जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, यश दोहरे ,

आनन्द बाबू यादव ,कमलेश कटियार, मुजफर मली. राजेश पाल जिοप० स० राकेश कटियार, रामबाबू यादव, गणेश दुबे,शशिमा सिंह दोहरे, विवेक पाल,राजू यादव , भानू गुप्ता ओम जी तिवारी, चन्द्रभान दोहरे, बजरंग सिंह चौहान, देवेश यादव, मोन्टी यादव, कुलदीप यादव, गुफरान अहमद शिवा जी चक्रवर्ती दीप चन्द्र, आशाराम यादव, रामचन्द्र कश्यप, वीरेंद्र करियार, रामवीर कठेरिया इन्द्रेश यादव, मुस्ते हसन आदि सम्मानित समाजवादी साथी मौजूद रहे।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!