एलबीजेपी इंटर कॉलेज की इंटर मीडियेट की छात्रा हिमांशी और मीनाक्षी ने अयोध्या में आयोजित 68 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय योगासन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया
टेन न्यूज़ !! २२ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
एलबीजेपी इंटर कॉलेज की इंटर मीडियेट की छात्रा हिमांशी और मीनाक्षी ने अयोध्या में आयोजित 68 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय योगासन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया । दोनो छात्राओं को अयोध्या से प्राप्त प्रमाण पत्र कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।
कॉलेज के प्रिंसिपल ब्रजपाल ने बताया कि इंटर मिडियेट की छात्रा हिमांसी व मीनाक्षी ने 18 अक्तूबर से आयोजित दो दिवसीय भीमराव अंबेडकर राज्य विश्वविद्यालय क्रीड़ा संस्थान अयोध्या में प्रतिभाग कर योगासन में बेहतर प्रदर्शन किया करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया है ।
सोमवार को दोनो छात्राओं को अयोध्या संस्थान से प्राप्त प्रमाण पत्र प्रिंसिपल ब्रजपाल ने प्रदान किए ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष एवं प्रबंधक सेवा निवृत आईपीएस शिव मुरारी सहाय , गौरव सहाय व कॉलेज स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।