• Wed. Feb 5th, 2025

कन्नौज में अवैध तरीके से चल रहे बूचड़खाने, प्रशासन अनजान बना, पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद नहीं रुक रहा है अवैध मीट का कारोबार

Bytennewsone.com

Dec 11, 2024
77 Views

कन्नौज में अवैध तरीके से चल रहे बूचड़खाने, प्रशासन अनजान बना, पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद नहीं रुक रहा है अवैध मीट का कारोबार



टेन न्यूज़ !! ११ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


कन्नौज: कन्नौज में अवैध मीट का कारोबार खूब फल फूल रहा है | अवैध मीट के कारोबार से परेशान होकर लाइसेंस धारकों ने इसकी शिकायत कप्तान साहब से की जिस पर कप्तान साहब ने पूरे जिले के थाना व चौकी कोतवाली में आदेश किया था कि जनपद में कोई भी अवैध मीट का कारोबार नहीं करेगा अगर कोई करता है तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए|

लेकिन कप्तान साहब के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर अभी तक जनपद कन्नौज में कई स्थान ऐसे हैं जहां पर अवैध रूप से मीट कीl बिक्री की जाती है| जिसमें मुख्य रूप से छिबरामऊ, गुरसहायगंज, कन्नौज, समधन, सकरावा आज जगह पर अवैध रूप से जानवरों को काटकर उनके मीट की बिक्री की जा रही है|

जिससे कि लाइसेंस धारकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है| परेशान होकर लाइसेंस धारकों आज जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया जिस पर जिला अधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि जनपद में अवैध बूचड़खाने आप बिना लाइसेंस के मीट की दुकानों को तत्काल बंद कराया जाएगा अगर कोई अवैध मीट की दुकान संचालित करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी|

और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है| जल्द ही जिले से अवैध कारोबार बंद कराया जाएगा सामूहिक शिकायतकर्ता मोहम्मद अकील, केजीएन ट्रेडर्स अशोकनगर तिर्वागंज जनपद कन्नौज, समीम खान छिबरामऊ सभी लाइसेंस धारकों का कहना है कि हम लोगों को 4 महीने से अधिक समय हो गया है लेकिन हम लोगों की दुकान अभी संचालित पूर्ण रूप से नहीं हो पाई हैं | जिससे कि हम लोगों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed