37 Views
शाहजहांपुर में सहयोग संस्था ने केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान का स्वागत कर किया पौधारोपण
टेन न्यूज़ !! ११ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना@डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर
गीता जयंती के उपलक्ष्य मे वनतारा स्थित विनोबा सेवा आश्रम पहुंचे केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान का सहयोग संस्था के सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया एवं गीता वाटिका में आम का पौधा लगाया ।
सहयोग संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान एवं शाहनवाज़ खान एडवोकेट ने राज्यपाल महोदय से सहयोग संस्था के द्वारा जनहित में हो रहे कार्यों पर चर्चा की, जिस पर राज्यपाल ने पदाधिकारियो की पीठ थपथपाई ,और कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है ।
और आम का पौधा लगाते हुए कहा कि आपके शाहजहांपुर के आम बहुत ही फेमस है ।कार्यक्रम में रजनी गुप्ता ,तराना जमाल, महेंद्र दुबे, विकास सक्सेना , पुनीत मनीषी,सैयद अनवर आदि सभी मौजूद रहे ।।