हमीरपुर में BJP नेता प्रीतम सिंह पर मुकदमा दर्ज, पुत्र और पेट्रोल पंप कर्मी भी नामजद
टेन न्यूज़ !! २० दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्टर: अभय द्विवेदी, लोकेशन: जिला हमीरपुर
जनपद हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा नेता प्रीतम सिंह के खिलाफ हमला और दलित उत्पीड़न से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में उनके पुत्र और एक पेट्रोल पंप कर्मी को भी आरोपी बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद भाजपा नेता प्रीतम सिंह लापता हो गए थे, जिन्हें 55 दिनों बाद लखनऊ से बरामद किया गया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था।
अब अदालत के निर्देश के क्रम में राठ कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। टेन न्यूज़ के लिए हमीरपुर से अभय द्विवेदी की रिपोर्ट







