TenNewsOne
ब्रेकिंग न्यूज़ 1 ब्रेकिंग न्यूज़ 2 ब्रेकिंग न्यूज़ 3
×
---Advertisement---

ग्राम पिपरी खुर्द के समीप बुलेट-ठेला की भिड़ंत में बच्चे की मौत, हादसे में छह लोग घायल

By tennewsone.com

Published on:

117 Views

ग्राम पिपरी खुर्द के समीप बुलेट-ठेला की भिड़ंत में बच्चे की मौत, हादसे में छह लोग घायल



टेन न्यूज़ !! २३ मई २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा के क्षेत्र के ग्राम पिपरी खुर्द के अंतर्गत बुलेट-ठेला की भिड़ंत, में बच्चे की मौतः हादसे में पिता-बहन घायल; उर्स में लंगर के लिए जा रहा था खुदागंज

मंगलवार की शाम को मुश्ताक अपने 11 वर्षीय बेटे कैश और 9 वर्षीय बेटी अलफिश के साथ ठेले पर लंगर का सामान लेकर खुदागंज के ग्राम खरमसी के उर्स में शामिल होने के लिए जा रहे थे।बुलेट पर सवार ग्राम कुशक निवासी,निजामुद्दीन उर्फ गप्पू,अपने भतीजे अरमान , भांजे दानिश, को मेला दिखाने ले जा रहे थे,बुलेट और ठेली कि भिड़ंत से गंभीर रूप से चोटिल अरमान हो गया ।

वाही गप्पू का बरेली के निजी अस्पताल आईसीयू में उपचार चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है टक्कर होने के बाद से अभी तक होश में नहीं आए हैं निजामुद्दीन उर्फ गप्पू की 29 मई को तिलहर के मोहल्ला नजरपुर में बरात जानी थी

ग्राम बीरमपुर निवासी मुश्ताक ठेले पर सब्जी बेचने का कार्य करते हैं वे अपने 11 वर्षीय बेटे कैश और 9 वर्षीय बेटी अलशिफ के साथ ठेले से जा रहे थे मंगलवार रात करीब आठ बाजे ग्राम पिपरी खुर्द के पास, बुलेट बाइक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, कटरा सीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को, मेडिकलकॉलेज रेफर कर दिया गया।

डॉक्टरों ने कैश को मृत घोषित कर दिया। मुश्ताक और अलफिश का इलाज जारी है।थाना प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल ने बताया ,हादसे में छह लोग घायल हुए हैं । एक बालक की मौत हो गई है । परिवारजनों ने बताया कि कैश आठ भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था

ग्राम पिपरी खुर्द के समीप बुलेट-ठेला की भिड़ंत में बच्चे की मौत, हादसे में छह लोग घायल

Published On:
---Advertisement---
117 Views

ग्राम पिपरी खुर्द के समीप बुलेट-ठेला की भिड़ंत में बच्चे की मौत, हादसे में छह लोग घायल



टेन न्यूज़ !! २३ मई २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा के क्षेत्र के ग्राम पिपरी खुर्द के अंतर्गत बुलेट-ठेला की भिड़ंत, में बच्चे की मौतः हादसे में पिता-बहन घायल; उर्स में लंगर के लिए जा रहा था खुदागंज

मंगलवार की शाम को मुश्ताक अपने 11 वर्षीय बेटे कैश और 9 वर्षीय बेटी अलफिश के साथ ठेले पर लंगर का सामान लेकर खुदागंज के ग्राम खरमसी के उर्स में शामिल होने के लिए जा रहे थे।बुलेट पर सवार ग्राम कुशक निवासी,निजामुद्दीन उर्फ गप्पू,अपने भतीजे अरमान , भांजे दानिश, को मेला दिखाने ले जा रहे थे,बुलेट और ठेली कि भिड़ंत से गंभीर रूप से चोटिल अरमान हो गया ।

वाही गप्पू का बरेली के निजी अस्पताल आईसीयू में उपचार चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है टक्कर होने के बाद से अभी तक होश में नहीं आए हैं निजामुद्दीन उर्फ गप्पू की 29 मई को तिलहर के मोहल्ला नजरपुर में बरात जानी थी

ग्राम बीरमपुर निवासी मुश्ताक ठेले पर सब्जी बेचने का कार्य करते हैं वे अपने 11 वर्षीय बेटे कैश और 9 वर्षीय बेटी अलशिफ के साथ ठेले से जा रहे थे मंगलवार रात करीब आठ बाजे ग्राम पिपरी खुर्द के पास, बुलेट बाइक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, कटरा सीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को, मेडिकलकॉलेज रेफर कर दिया गया।

डॉक्टरों ने कैश को मृत घोषित कर दिया। मुश्ताक और अलफिश का इलाज जारी है।थाना प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल ने बताया ,हादसे में छह लोग घायल हुए हैं । एक बालक की मौत हो गई है । परिवारजनों ने बताया कि कैश आठ भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment