रायबरेली में बारात में जा रही बोलेरो वह डंपर की आमने-सामने जोरदार टक्कर से हुआ भीषण सड़क हादसा
टेन न्यूज़ !! १९ अप्रैल २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
खाकी वर्दी पर अक्सर दाग़ लगने के किस्से आम हैं लेकिन बीती रात रायबरेली पुलिस ने जो किया वह यादगार बन गया। यहां खाकी वर्दीधारी एक मार्ग दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के इलाज को लेकर अस्पताल में ऐसे लगे थे जैसे उनके अपने घायल हुए हों।
दरअसल बीती रात यहां के मिल एरिया थाना इलाके में अमेठी रायबरेली मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां अमेठी ज़िले में जामो से रायबरेली के डिडौली आ रही बारात की बोलेरो और डम्पर में आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में ड्राइवर समेत चार पुरुष, चार महिलाएं और सात बच्चे सवार थे। दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मासूम बच्चों समेत बाकी सभी चौदह बोलेरो सवार बुरी तरह ज़ख़्मी थे।
घायलों को लेकर एम्बुलेंस जिला अस्पताल पहुंची तो यहां कोहराम मच गया। हर तरफ घायल ही घायल लेकिन कोई ऐसा नहीं जो उनका अपना हो जो उनकी तीमाररदारी कर सके। उस समय सीओ सदर अमित सिंह के निर्देश पर पहले से मौजूद पुलिस अपनों की भूमिका में नज़र आई। इस दौरान अफरातफरी के माहौल में शहर कोतवाल राजेश सिंह इमरजेंसी वार्ड में चादर बिछाते नज़र आये तो उनकी टीम मासूमों को गोद में लेकर ऐसे दौड़ रही थी जैसे कोई अपना हो।
इतना ही नहीं इमरजेंसी में जहाँ सीएमएस से लेकर डॉक्टरों की टीम हर पल घायलों को बचाने में लगी रही तो वर्दीधारी ग्लूकोज़ की बोतल हाथों में उठाये रहे। भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन की मुस्तैदी से आश्वस्त दिखे।
बाइट.. प्रफुल्ल शर्मा.. एसडीएम सदर