• Thu. Jan 23rd, 2025

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन/जीरो पावर्टी अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Dec 8, 2024
36 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन/जीरो पावर्टी अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! ०८ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


 जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन/जीरो पावर्टी अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।

 जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बैठक में जिन अधिकारियों को जो कार्य निर्धारित किए जाते हैं, विभागवार मिनिट्स बनाए और आगामी बैठक में सौंपे गए कार्यों की रूप रेखा प्रस्तुत की जाए।
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि कुंभ का मेला होने वाला है, 22 गंगा ग्राम से किसी भी प्रकार का दूषित पानी गंगा नदी में नहीं जाना चाहिए।
688 राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 482 राजस्व ग्रामों को मॉडल घोषित किया जा चुका है, शेष 206 राजस्व ग्रामों को भी मॉडल घोषित किया जाए।
प्रत्येक विकास खंड के चयनित ग्रामों से शतप्रतिशत कूड़ा उठान होना चाहिए। कचरे से जैविक खाद बनाने हेतु कूड़े को छांटकर अलग अलग गड्ढों में इकट्ठा किया जाए।  कितनी खाद्य बनती है और कितना खर्च आ रहा है तथा खाद के विक्रय से कितनी आमदनी हो रही है, माह वाइज डेटा तैयार किया जाए। सभी आरआरसी सेंटर संचालित होने चाहिए। आरआरसी सेंटर के संचालन में जो अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाए।
कूड़े उठाने वाली गाड़ियों को कूड़े उठाने में ही प्रयोग किया जाए, पर्शनल कार्य अथवा अनावश्यक कार्य में प्रयोग न किया जाए। जीरो पावर्टी अभियान में तेजी लाकर गांव के अति निर्धन परिवारों का चयन किया जाए, जिससे शासन की सभी योजनाओं से जोड़कर आच्छादित किया जा सकें। ब्लाकवार सभी इनुमेरेटर को  सेसनवाइज अच्छे से ट्रेनिंग दी जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed