17 Views
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में “जी0 एस0 टी0 एमनेस्टी स्कीम 2024“ के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! ०३ फरवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में “जी0 एस0 टी0 एमनेस्टी स्कीम 2024“ के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों के लिए एमनेस्टी स्कीम जीएसटी अधिनियम के तहत लाई गई है। इस स्कीम का लाभ दिनांक 01.07.2017 से 31.03.2020 की अवधि में उन व्यापारियों को मिलेगा, जिनके विरूद्ध जीएसटी की धारा-73 के अतंर्गत कर, ब्याज व अर्थदंड की मांग सृजित कर दी गई है।
श्री शुक्ल ने कहा कि एमनेस्टी स्कीम के तहत कन्नौज के दोनो खण्डों में कुल 614 प्रकरण हंै, जिसमें 715.96 लाख कर की धनराशि के सापेक्ष 85.56 लाख की वसूली की गई है। यदि व्यापारी मूल कर की धनराशि को 31 मार्च 2025 तक जमा कर देते हैं तो उनके ऊपर आरोपित ब्याज व अर्थदंड में शत-प्रतिशत की छूट प्रदान होगी।
इसके अतिरिक्त उन्होने यह भी निर्देश दिये कि शासन से जो भी सूचनायें प्राप्त होती है, सभी बिन्दुओं को गहनता से अध्ययन करें और विभागवार समन्वय स्थापित करते हुये प्रत्येक बिन्दुओं का समय से निस्तारण करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे