• Sun. Jan 19th, 2025

जिलाधिकारी  शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में मनरेगा के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Dec 8, 2024
33 Views

जिलाधिकारी  शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में मनरेगा के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! ०८ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी  शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मनरेगा के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में 100 खेल मैदान बनाये जाने का कार्य निर्धारित है, उसे नियत तिथि 15 जनवरी 2025 तक कार्य पूर्ण किया जाये। खेल मैदान तैयार करने में मानकनुसार ट्रैक बनाया जाये, फील्ड में कंकड, पत्थर, काॅच आदि नही होना चाहिये। मैदान के समतलीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये।
मनरेगा के अन्तर्गत जो कच्चे कार्य किये जा रहे है, उसका कम्प्लीट प्रस्ताव तैयार कर रेसियो के अनुसार ही कार्य किये जाये, अनावश्यक पैसा वेस्ट न किया जाये।
युवा कल्याण विभाग मैदान को प्रगति में ले और खेलकूद के उपकरण भी उपलब्ध कराने के साथ लोक मंगल दल/बच्चों को खेल मैदान सौंपे, जिससे बच्चे वहां गेम करे। खेल के माध्यम से एक्टिविटी होगी तो मैदान भी अच्छा रहेगा।
जिला उद्यान अधिकारी के सामजस्व से ही सामुदायिक बागवानी में पौधे रोपित किये जायें। विलेज हाॅट में सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करायी जाये। सफाई हेतु सफाई कर्मी की नियुक्ति की जाये। प्राप्त कूडे को आरआरसी सेन्टर भेजा जाये। विलेज हाॅट निरन्तर रुप से संचालित रहे, इसके लिये दुकानदारों से सर्विस चार्ज भी लिया जाये।
मनरेगा के अन्तर्गत मजदूरो का कार्य मजदूरो से ही लिया जाये, जे0सी0बी0 आदि से न लिया जाये। जे0सी0बी0 आदि से कार्य लिये जाने पर संबंधित प्रधान/सचिव आदि के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
75 माॅडल शाॅप की दुकान के सापेक्ष जो 56 माॅडल शाॅप की दुकाने तैयार हो चुकी है, उनमें दुकानदारो को शिफ्ट कराया जाये। शेष माॅडल शाॅप की दुकानो का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार सभी चिन्हित विद्यायलयों को सम्पर्कमार्ग से जोड़ा जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  राम कृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी, उपायुक्त मनरेगा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *